Electricity Board Solan officials may not trust the functioning of the department

बिजली बोर्ड सोलन के अधिकारियों को विभाग की कार्यप्रणाली पर शायद नहीं है भरोसा 

सोलन के नगर परिषद  में  आज  मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उदघाटन  आयोजित किए | यह कार्यक्रम करीबन दो घंटे तक चला | जिसमे जिला प्रशासन समेत कई भाजपा नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री , भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप , स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल समेत कई नेता ऑनलाइन माध्यम से जुड़े | गौर तलब है कि यह सारा कार्यक्रम बिजली विभाग द्वारा  जेनरेटर पर ही करवाया गया | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बिजली विभाग को अपनी कार्यप्रणाली पर बिलकुल भी भरोसा नहीं था कि कब बिजली का कट लग जाए | इस लिए उन्होंने बिना जोखिम उठाए जेनेरेटर की बिजली से ही  सारा कार्यक्रम आयोजित किया सुखद बात यह रही कि इस दौरान बिजली का कट भी नहीं लगा |  

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोलनवासी विवेक शर्मा ने कहा कि सोलन में बिजली के कट इतने ज़्यादा लगने लगे हैं कि सोलन शहर वासियों  के साथ साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी बिजली के कट का डर सताने लगा है | यही वजह रही कि आज उन्होंने अपने विभाग की बिजली नहीं बल्कि जेनेरटर  को ही उपयोग में ला कर उसके माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया | उन्होंने बताया कि यह घटना यह साबित करती है कि सोलन का बिजली बोर्ड कितना सक्षम है जो दो घंटे भी अपनी कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं कर सकता है | ऐसे में सोलन वासी किस तरह से कार्यक्रम आयोजित करते होंगे यह आप सभी के सामने है |