विद्युत विभाग ने लोगो से किया आग्रह आंवछित कॉल मैसेज का ना दे जवाब विभाग नहीं करता कॉल मैसेज भेजता है नोटिस

विद्युत विभाग ने लोगो से किया आग्रह आंवछित कॉल मैसेज का ना दे जवाब विभाग नहीं करता कॉल मैसेज भेजता है नोटिस

साईबर अपराध दिनो दिन बढता ही जा रहा है इन दिनो जिला सोलन मंे सैंकडो लोगो को मिटर कटने के फर्जी मैसेज आ रहे है जिसमें लिखा गया है कि आपका बिल जमा नहीं है व रात नौ बजे या किसी भी समय कट जायेगा। व एक नम्बर एक लिंक भी दिया गया है । विद्युत विभाग सोलन ने साईबर अपराध से बचने के लिए जिला वासियांे से आग्रह किया है कि विद्युत विभाग ने जब मीटर काटना हो तो वह इस तरह के मैसेज नहीं करते व सीधा नोटिस घर को भेजा जाता है विद्युत विभाग द्वारा ऐसे आंवछित मैसेज व कॉल से दूर रहने का आग्रह लोगो से किया है।

हमारें संवाददाता से बात करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अंभियता मोहन सिंह गुलेरियां ने बताया कि इस तरह क कोई भी मैसेज विभाग द्वारा नहीं भेजे गये है व विभाग पांच बजे के बाद या छुट्ी वाले दिन मिटर नहीं काटता उन्होंने बताया कि यह मैसेज फर्जी है व लोग इसपर ध्यान ना दे। हांलकि उन्हांेने बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओ से आग्रह भी किया कि वह बिल समय पर जमा करवाते रहे। यदि बिल जमा ना हो तो विभाग मैसेज या कॉल नहीं नोटिस भेजता है। निष्चित तौर पर जिस तरह से साईबर अपराध बड रहा है लोगो को सचेत रहने की आवषयकता है ताकि साईबर अपराधी उनकी खून पसीने की गाडी कमाई को पल भर में एक चूक में समाप्त न कर सके।