08 व 09 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के 08 अक्तूबर को प्रातः 09.30 बजे से सांय 05.00 बजे तक मोहन पार्क, चेस्टर हिल्स, कांगड़ा हमीरपुरी मैत्री सभा, शांडिल निवास, अंबुषा होटल, सैंट लूक्स पब्लिक स्कूल, पुराना पोस्ट ऑफिस, शक्ति नगर गांव बचर, शर्मा बैंक्केट हॉल, पुलिस चौकी, शूलिनी नगर, मधुबन कालोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उप मण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
इसके अतिरिक्त विद्युत उप मण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि 09 अक्तूबर को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक गांव नरयाल, अम्बोटा, धागर, टिक्करी, सैक्टर-4 के कुछ क्षेत्र, नाथ का पानी, गांव कुथाघाट, साकरी, थाना, मैसर्ज़ टाफे लिमिटेड, मैसर्ज़ माईक्रो टर्नर, मैसर्ज़ अनन्या, मैसर्ज़ मोडलस स्प्रिंग्स, मैसर्ज़ स्फिंक्स प्रिसिश़न 1 और 2, मैसर्ज़ पल्स इंनोवेशन, मैसर्ज़ प्लास्टिसियन, मैसर्ज़ हिमालयन पैक, मैसर्ज़ विसाग ब्यूटी, मैसर्ज़ एस.के. उद्योग, मैसर्ज़ मोडलस प्री फेब, मैसर्ज़ फुजीयामा पॉवर सिस्टम, मैसर्ज़ ग्रीन चीफ, मैसर्ज़ एम.टी. ऑटो क्राफ्ट में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 09 अक्तूबर को प्रातः 09.00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक मैसर्ज़ पुरोलेटर इंडिया, मैसर्ज़ एच.पी.एम.सी, मैसर्ज़ महासू उद्योग, मैसर्ज़ मिलेनियम, मैसर्ज़ पूजा एक्स्पॉर्ट, जल शक्ति विभाग, मैसर्ज़ मेस बायोटेक, सैक्टर-1 के कुछ क्षेत्र, सैक्टर-2 नज़दीक बेरियर, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, मैसर्ज़ गेब्रियल, यूनिट-1 और 2, मैसर्ज़ इलक्ट्रोवेव-2, मैसर्ज़ एंकेमको, मैसर्ज़ आधुनिक यूनिट-1 और 2, मैसर्ज़ मोरपेन लेब यूनिट-1 और 2, मैसर्ज़ बालाजी, मैसर्ज़ शिवलिक, मैसर्ज़ आर गी हेल्थ क्राफ्ट, मैसर्ज़ पुलकित, मैसर्ज़ एम.पी उद्योग एण्ड 250 के.वी.ए डी.टी.आर नज़दीक मैसर्ज़ पुलकित में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।