Elnaaz Norouzi: ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एलनाज नौरोजी ने उतार दिए सारे कपड़े, हिजाब विरोधी आंदोलन का किया समर्थन

‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में नजर आ चुकी ईरानी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन किया है। उनका ये वीडियो काफी चर्चा में है। इसमें वो अपने सारे कपड़े उतारती नजर आ रही हैं।

ईरान में हिजाब के विरोध में उग्र प्रदर्शन अभी भी जारी है। अब ये सोशल मीडिया के जरिए अब पूरी दुनिया में पहुंच रहा है। तमाम देशों की महिलाएं अपने बाल काटकर या दूसरे तरीके से इस हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन कर रही हैं। अब तक कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसको लेकर अपनी आवाज उठा चुकी हैं। अब पॉप्युलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने भी अपने तरीके से इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार रही हैं। इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi Video) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वो कहीं से भी हो, उसे ये अधिकार होना चाहिए कि वो जो चाहे, जब भी चाहे और जहां चाहे उसे पहन सकती है। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को ये अधिकार नहीं है कि वो उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे।’

एलनाज ने उठाई अपनी आवाज

ईरानी एक्ट्रेस Elnaaz Norouzi आगे लिखती हैं, ‘हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है- फैसला लेने की शक्ति। हर महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए। मैं न्युडिटी को प्रमोट नहीं कर रही हूं, मैं च्वॉइस की आजादी को प्रमोट कर रही हूं।’

कई बॉलीवुड-टीवी सिलेब्स ने किया सपोर्ट
इस वीडियो पर कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने कॉमेंट कर अपना समर्थन जताया है। उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘क्वीन आप पर बहुत गर्व है। हम हमारी औरतों को सपोर्ट करते हैं।’ कुब्रा सैत लिखती हैं, ‘तुम्हारी आवाज पर बहुत ज्यादा गर्व है।’ इनके अलावा एवलिन शर्मा, स्मृति खन्ना, करण टेकर सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने एलनाज के साथ अपनी आवाज उठाई है।

क्या है पूरा मामला?
इस आंदोलन की शुरुआत इसी साल सितंबर महीने में हुई थी, जब 22 साल की महसा अमीनी को सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने की वजह से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। तीन दिन बाद थाने में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना के बाद ईरान में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन होने लगे। सोशल मीडिया के जरिए ये आंदोलन पूरी दुनिया तक पहुंच गया। इसके बाद हॉलीवुड से बॉलीवुड तक में इसको लेकर आवाज उठाई जा रही है।