टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बन चुके हैं आते ही उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल बाहर किया। अब एलन मस्क के इस कदम से कंगना काफी खुश हैं और उन्होंने तालियों से उनका स्वागत किया है। कंगना रनौत के फैन्स एलन मस्क से उनका अकाउंट वापस करने की गुहार लगे रहे हैं।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं और कंगना रनौत ने उन्हें बधाई दी है। याद दिला दें कि कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट पिछले साल ही सस्पेंड कर दिया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ट्विटर को नए बॉस मिलते ही कंगना को भी अपना अकाउंट वापस पाने की उम्मीद जग गई है और ये बातें सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं।
कंगना का ट्विटर अकाउंट लंबे समय से सस्पेंड
Kangana Ranaut का ट्विटर अकाउंट लंबे समय से सस्पेंड है। ट्विटर पर बेबाकी से पर्सनल और सोशल मुद्दों पर अपनी राय रखने वालीं कंगना इसके बाद से इंस्टाग्राम पर आ गईं। वह अपनी बातें अब इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहने लगीं। अब कंगना के एलन मस्क को बधाई देने की बात पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।

‘अब तो मैडम का ट्विटर अकाउंट लौटा दो’
एक यूजर ने लिखा है, ‘उम्मीद है कि आप कंगना रनौत ट्विटर अकाउंट स्टोर कर लेंगे। कुछ लोगों ने एलन से कंगना की सिफारिश करते हुए लिखा है- अब तो मैडम का ट्विटर अकाउंट लौटा दो। एक अन्य ने लिखा है- अब ट्विटर पर कंगना की ग्रैंड एंट्री का इंतजार है।
