दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के खिलाफ लड़ाई भारी पड़ रही है। उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की थी लेकिन फिर इससे मुकर गए थे। अब मस्क को लग रहा है कि उन्हें ट्विटर को खरीदना पड़ सकता है।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के करीब 79.2 लाख शेयर 6.88 अरब डॉलर में बेच दिए हैं। मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के खिलाफ कानूनी लड़ाई में फंसे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदना पड़ा तो उन्हें पैसों की जरूरत होगी। यही वजह है कि उन्हें टेस्ला में अपने शेयर बेचने पड़ रहे हैं। मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के लिए एक डील की थी लेकिन फिर वह इससे मुकर गए थे। ट्विटर ने इसे अदालत में चुनौती दी है।
टेस्ला ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मस्क ने पिछले सप्ताहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक के बाद शेयर बेचे हैं। इन शेयरों की बिक्री पांच, आठ और नौ अगस्त को की गई। इस न्यूज के सार्वजनिक होने के बाद ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ला के शेयरों की बिक्री पूरी कर चुके हैं। मस्क ने हां में इसका जबाव देते हुए कहा कि अगर उन्हें ट्विटर को खरीदना पड़ा तो उन्हें पैसों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि टेस्ला के स्टॉक की
फिर खरीदेंगे शेयर
एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि अगर उन्हें ट्विटर को नहीं खरीदना पड़ा तो क्या वह फिर से टेस्ला के शेयर खरीदेंगे, तो मस्क ने कहा कि हां वह ऐसा करेंगे। मस्क ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह ट्विटर को खरीदने की डील पर आगे नहीं बढ़ेंगे। उनका आरोप था कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की जानकारी नहीं दी। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें अदालत में घसीटा था। पिछले महीने अमेरिका के एक जज ने कहा था कि इस मामले में अक्टूबर से सुनवाई होगी।
ट्विटर को उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला उसके हक में आएगा। मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने के लिए डील की थी। मस्क ने भी ट्विटर के खिलाफ काउंटरसूट दाखिल किया है। जुलाई में ट्विटर ने कहा कि उसके मंथली डेली यूजर्स की संख्या बढ़कर 23.7 करोड़ पहुंच गई है। लेकिन कंपनी को 27 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है जो अनुमान से अधिक है। इस बीच टेस्ला ने पिछले महीने कहा था कि उसने बिटकॉइन में 75 फीसदी होल्डिंग बेच दी है जो 2021 के अंत में दो अरब डॉलर की थी।