दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) और दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के बीच नए सिरे से बात चल रही है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर मस्क ट्विटर के मालिक बने तो 75 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी होना तय है। जानिए क्या है मामला…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) में बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ट्विटर की कमान मस्क के हाथ आती है तो कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है। अभी कंपनी में 7,500 कर्मचारी काम करते हैं। द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के संभावित इनवेस्टर्स को अपनी इस योजना के बारे में बताया है। अखबार ने दस्तावेजों और सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया है।
ट्विटर और मस्क के प्रतिनिधियों ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि ट्विटर में पहले से ही छंटनी की बात कही जा रही है लेकिन मस्क की योजना बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को निकालने की है। मस्क पहले भी कंपनी में छंटनी की बात कह चुके हैं। इस तरह ट्विटर में आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है। सभी लेवल पर कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है। जब मस्क और ट्विटर के बीच डील के लिए बातचीत शुरू हुई थी तब भी ऐसी खबरें उड़ी थीं। रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर मैनेजमेंट ने खर्च में 80 करोड़ डॉलर की कटौती की योजना तैयार की है।