जब से टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है, तब से ट्विटर पर एक विवाद छिड़ गया है. दरअसल, बात ये है कि एलन मस्क ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि अब हर कोई ब्लू टिक पाने का हकदार होगा और जिसे भी वेरिफाइड अकाउंट चाहिए होगा, उसे 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये देने होंगे. इसका रेट हर देश के हिसाब से अलग-अलग होगा. लोग आपत्ति जता रहे हैं कि आखिर दुनिया का सबसे अमीर आदमी अपनी सेवाओं के लिए पैसे कैसे चार्ज कर सकता है. हालांकि, एलन (Elon Musk viral tweet) के कान पर जूं रेंगते नहीं दिख रही है और वो लोगों की टांग खींचते भी नजर आ रहे हैं जो उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच एलन मस्क (Elon Musk tweet in Hindi) के नाम से कई ट्वीट किए गए हैं जो हिन्दी में जिसने भारतीय यूजर्स को चौंका दिया है.
“‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे”; “इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू!”; “भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू!”; “ये बिक गई है चिड़िया”; “कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू”…..अगर आप सोच रहे हैं कि हम ये क्या उटपटांग लिख रहे हैं तो आपको बता दें कि ये हम नहीं, बल्कि एलन मस्क (Elon Musk viral Hindi tweets reality) के नाम से किए गए कुछ ट्वीट्स हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
लोग हो रहे ट्वीट देखकर कंफ्यूज
सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये ट्वीट्स हिन्दी में किए गए हैं. एक ट्वीट तो फेमस भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh Elon Musk tweet) का गाना है जिसे देखने के बाद वो खुद अचरज में आ गए और एलन मस्क का धन्यवाद भी किया. अगर आप भी हैरान हो रहे हैं कि आखिर एक अमेरिकी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी को हिन्दी में ट्वीट करने का खयाल कैसे आया तो चलिए आपकी इस दुविधा को दूर कर देते हैं.
हिन्दी पढ़ाने वाले अमेरिकी प्रोफेसर के हैं ट्वीट
ये सारे ट्वीट जिस अकाउंट से किए गए हैं वो एलन मस्क का नहीं है. जिस शख्स का वो अकाउंट है, उसने एलन मस्क को चिढ़ाने के लिए उनका नाम जोड़ दिया है और प्रोफाइल पिक्चर भी उन्हीं के जैसी लगा दी है. पर वो असल में दूसरे व्यक्ति हैं. ये एलन मस्क का पैरोडी अकाउंट भी नहीं है. जिसका ये अकाउंट है, उनका नाम इयान वुलफर्ड (Ian Woolford) है
वो अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर (Hindi professor Elon Musk tweet) हैं जो मेल्बर्न के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिन्दी पढ़ाते हैं. अक्सर उनके हिन्दी कविता और कहानियां पाठ करते हुए वीडियोज वायरल होते हैं.