Elon Musk Twitter: अमेरिका में कई बर्खास्त ट्विटर कर्मचारियों ने नए मालिक एलन मस्क के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा शुरू किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए उन्हें निकाला जा रहा है। बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार को कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें कहा गया था कि वे शुक्रवार को कार्यस्थल पर न आएं।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदते ही ताबड़तोड़ फैसले करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित भारत में ट्विटर की पूरी टीम बर्खास्त कर दिया है। मस्क ट्विटर को अपने हिसाब से चला रहे हैं। लेकिन इतने कर्मचारियों को निकालने और ब्लू टिक के लिए हर महीने रूपये मांगने के साथ आखिर एलन मस्क की मार्केटिंग स्ट्रैटजी क्या है? मस्क अब ट्विटर को किस तरह से चलाना चाहते हैं?
नोटिस दिए बना कर्मचारियों को निकाला
अमेरिका में कई बर्खास्त ट्विटर कर्मचारियों ने नए मालिक एलन मस्क के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा शुरू किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए उन्हें निकाला जा रहा है। बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार को कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें कहा गया था कि वे शुक्रवार को कार्यस्थल पर न आएं। टीम ट्विटर को स्वस्थ रास्ते पर लाने के प्रयास में है। हम शुक्रवार को अपने कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। हम मानते हैं कि यह कई व्यक्तियों को प्रभावित करेगा जिन्होंने ट्विटर पर बहुमूल्य योगदान दिया है, लेकिन कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए दुर्भाग्य से यह कार्रवाई जरूरी है। निवेशकों और एडवरटाइजर्स को खुश करना चाहते हैं मस्क
ट्विटर के कुल रेवेन्यू में एडवरटाइजिंग का हिस्सा 90 फीसदी है। पहली छमाही में यह 2.18 अरब डॉलर रहा। ट्विटर पर पांच सबसे बड़े एडवरटाइजर्स HBO, Mondelez, Amazon, IBM और PepsiCo रहे। एडवरटाइजिंग एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Pathmatics के मुताबिक उन्होंने इस हफ्ते ट्विटर पर एडवरटाइजिंग पर 15.5 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च किए। एचबीओ ने एक बयान में कहा कि वह नई लीडरशिप के तहत प्लेटफॉर्म का आकलन करेगी और फिर आगे उचित फैसला करेगी। जानकारों का कहना है कि अगर एडवरटाइजर्स कंपनी से दूर होते हैं तो यह कंपनी के लिए अच्छा नहीं होगा। यानी मस्क निवेशकों और एडवरटाइजर्स को खुश करने के लिए ट्विटर में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं।
इस वजह से खरीदा ट्विटर को
एलन मस्क की ट्विटर पर फालोअर्स की बड़ी संख्या है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मस्क को डर था कि कहीं ट्विटर ने उनका अकाउंट कभी बैन कर दिया तो क्या होगा। ट्विटर पर उनके इतने फालोअर्स हैं कि उनके एक ट्विविट से शेयर बाजार ऊपर-नीचे होने लगता है। मस्क इस पॉवर को बनाए रखना चाहते हैं। इस वजह से भी उन्होंने ट्विटर को खरीदा है। अब कर्मचारियों को निकालने के साथ वो ट्विटर को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं।