अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Billionaire Tesla CEO Elon Musk) को कोर्ट ने ट्विटर डील फाइनल करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया था. डेडलाइन से एक दिन पहले मस्क ने कुछ ऐसा किया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी. मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर में सिंक या वॉश बेसिन लेकर पहुंच गए (Elon Musk Reached Twitter Headquarter With Sink). गौरतलब है कि मस्क अकसर मीम्स शेयर करते हैं और अपने मज़ाकिया अंदाज़ का परिचय देते रहते हैं.
सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर क्यों पहुंचे मस्क?
अरबपतियों की जीवनशैली से हम सभी परिचित हैं. ऐसा पहली बार हुआ जब कोई अरबपति सिंक उठाकर कहीं पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार को एलन मस्क सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे. इस एक्ट का वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’.
Let That Sink In अंग्रेज़ी फ़्रेज़ का अर्थ है- जो दिख रहा है उसे स्वीकार कर लो या जो हो रहा है, नज़र आ रहा है उसे अच्छे से समझ लो.
मस्क ने ने ट्विटर पर अपना बायो बदलकर ‘Chief Twit’ और लोकेशन बदल कर ट्विटर हेडक्वार्टर कर लिया.
Twitter
मस्क खरीद लेंगे ट्विटर?
indiatimes
4 अप्रैल को खबर आई कि एलन मस्क की ट्विटर में 9% हिस्सेदारी है. अप्रैल 2022 में खबर आई थी कि स्पेस एक्स (SpaceX) और टेस्ला सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 44 बिलियन डॉलर (तकरीबन 3,368 अरब रुपये) में ये डील पक्की हुई है. ये भी खबर आई थी कि ट्विटर के हर शेयर के लिए मस्क मस्क 54.20 डॉलर (लगभग 4,148 रुपये) का भुगतान करेंगे.
मस्क ने इसके बाद डील कैंसिल कर दी थी और ट्विटर ने कोर्ट केस फाइल कर दिया. जुलाई 2022 में खबर आई कि मस्क ने ये डील इसलिए कैंसिल की क्योंकि ट्विटर ने उन्हें बॉट अकाउंट्स की गलत जानकारी दी. ट्विटर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मस्क ने डील कैंसिल करने की बात इसलिए की क्योंकि ‘उनका मूड बदल गया.’
28 अक्टूबर है ट्विटर डील फाइनल करने की डेडलाइन
cnbc
The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार यानि 28 अक्टूबर ट्विटर डील फाइनल करने की डेडलाइन है. अगर शुक्रवार तक डील फाइनल नहीं होती है तो कोर्ट ट्रायल शुरू होगा. मस्क की ट्विटर ऑफिस में धांसू एंट्री के बाद भी ये अभी साफ़ नहीं है कि वो ट्विटर खरीदेंगे या नहीं. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ दिनों से मस्क निवेशकों और कई बैंकों से बात-चीत कर रहे हैं. मोर्गन स्टैन्ली और बैंक ऑफ अमेरिका समेत कुछ बैंक्स ने मस्क को 12.5 बिलियन डॉलर देने की डील साइन की थी.
75% ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी
Unsplash
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर स्टाफ से कहा है कि 75% कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी. गौरतलब है कि Washington Post, The Guardian समेत कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म कह रही हैं कि 75% कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी.
ट्विटर में काम कर रहे लोगों कन्फ़्यूज़ हैं, एनज़ाइटी फैल रही है क्योंकि उनका भविष्य अनिश्चित है.