एलन मस्‍क का ‘नायक’ अवतार, Twitter में बंपर छंटनी के लिए मांगी कर्मचारियों की लिस्‍ट

Twitter Layoff 2022 News: एलन मस्‍क ने Twitter को खरीदते ही बड़े बदलाव शुरू किए हैं। मस्‍क ने बड़ी संख्‍या में Twitter कर्मचारियों को नौकरी से निकालने (Job Cut) का फरमान जारी किया है।

नई दिल्‍ली/सैन फ्रांसिस्‍को: Twitter के नए मालिक एलन मस्‍क की छंटनी एक्‍सप्रेस (Job Cut Express) चल पड़ी है। जिस तरह ‘नायक’ फिल्‍म में अनिल कपूर का कैरेक्‍टर 1 दिन का सीएम बनते ही दनादन एक्‍शन लेना शुरू करता है, मस्‍क भी कुछ वैसा ही कर रहे हैं। मस्‍क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे समेत टॉप एक्‍जीक्‍यूटिव्‍स को टेकओवर करते ही बाहर कर दिया था। ताजा आदेश में एलन मस्‍क ने बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स (NYT) की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मैनेजर्स से उन कर्मचरियों की लिस्‍ट मांगी गई है जिन्‍हें नौकरी से निकालना है। मस्‍क किसी एक विभाग में नहीं, पूरे ट्विटर का स्‍टाफ कम करना चाहते हैं। कुछ टीमों का साइज खासा कम किया जाएगा। NYT ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। Twitter में करीब 7,500 कर्मचारी हैं। पिछले दिनों खबरें थीं कि एलन मस्‍क Twitter के 75% स्‍टाफ की छंटनी चाहते हैं। मंगलवार तक बहुत सारे कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाया जा सकता है।

क्‍यों मंगलवार से पहले होगी छंटनी?
अप्रैल में मस्‍क ने ट्विटर खरीदने का मन बनाया था। तभी से छंटनी की खबरें आती रहीं। माना जा रहा है कि मंगलवार (1 नवंबर) से पहले बहुत सारे कर्मचारियों को निकाला जा सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मंगलवार वह दिन है जब ट्विटर के कर्मचारियों को कंपनसेशन के रूप में स्‍टॉक ग्रांट्स मिलने वाली हैं। अगर 1 नवंबर से पहले कर्मचारी निकाले जाते हैं तो शायद मस्‍क को ये ग्रांट्स न देनी पड़े। मस्‍क ने इनवेस्‍टर्स को बताया था कि वह ट्विटर को प्राइवेट बनाएंगे, इसकी वर्कफोर्स कम करेंगे और कंटेंट मॉडरेशन के नियमों को रोलबैक करेंगे। कंपनी की कमाई के नए रास्‍ते भी तलाशे जाएंगे।

कंटेंट मॉडरेशन के बाद चालू होंगे बंद टि्वटर अकाउंट्स
मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करने की घोषणा की है। मस्क के अनुसार, यह काउंसिल कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े फैसले लेगी और काउंसिल की समीक्षा के बाद बंद हो चुके टि्वटर अकाउंट्स को दोबारा बहाल करने का फैसला लिया जाएगा। इसके गठन से पहले तक कोई भी बड़ा फैसला या बंद हो चुके खातों को दोबारा बहाल नहीं किया जाएगा।

जनरल मोटर्स ने विज्ञापनों पर लगाई रोक
अमेरिकी मीडिया ने खबर दी है कि एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर अपने विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। जनरल मोटर्स टेस्ला की प्रतियोगी कंपनी है।