एलन मस्क ने रातों-रात ट्विटर के लोगो को बदल दिया। लोगो के बदलते ही एलन मस्क को झटका लगा। एलन मस्क की दौलत गिरने लगी। दो दिनों में एलन मस्क ने 10 अरब डॉलर से अधिक गंवा दिए। लोगो बदलने का मस्क का फैसला कुछ लोगों को पसंद अया तो कुछ को खराब ।
एलन मस्क को झटका
ट्विटर का लोगो बदलते ही एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। 4 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव किया, जिसके बाद ट्विटर की ब्लू बर्ड बदल गई। ब्लू बर्ड की जगह डॉग ने ले ली। इस फैसले के बाद से टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एलन मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल टेस्ला के शेयर धड़ाम हो गए। टेस्ला के शेयर आज भी गिरे हैं। आज टेस्ला के शेयर 2.19 फीसदी गिरकर 192.58 डॉलर पर पहुंच गए हैं। शेयरों में जारी गिरावट का असर एलन मस्क के नेटवर्थ पर पड़ा है।
एलन मस्क के नेटवर्थ पर असर
एलन मस्क का नेटवर्थ कल 9 अरब डॉलर तक लुढ़क गया। आज बुधवार को खबर लिखे जाने तक मस्क का नेटवर्थ 1.4 अरब डॉलर गिर चुका है। ट्विटर का लोगो बदलने के दो दिन बाद एलन मस्क के दौलत में करीब 10.4 फीसदी की कमी आ चुकी है। यानी दो दिनों के भीतर एलन मस्क ने 8,54,64,60,00,000 रुपये गंवा दिए। कल मस्क के करीब 75000 करोड़ रुपए स्वाहा हो गए थे। टेस्ला के शेयरों में ये गिरावट ऐसे वक्त में आई जब उसके सेल्स और और प्रोडक्शन के आंकड़ें पेश किए हैं। ये आंकड़े बेहद अच्छे है, लेकिन इसके बावजूद टेस्ला पर निवेशकों का भरोसा टिकता नहीं दिख रहा। हालांकि फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क का नेटवर्थ 192.8 अरब डॉलर हैं, वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।