Twins Cheetah Brother: नामीबिया से आए चीते अब भारतीय माहौल में ढल गए हैं। कूनो जंगल में अपने-अपने बाड़ों में चीतों का जलवा है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा चीता ब्रदर्स की होती है, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
श्योपुर: कूनो जंगल में नामीबिया से लाकर आठ चीते छोड़े (Kuno Cheetah News) गए हैं। इनमें पांच मादा और तीन नर चीते हैं। नर चीतों में दो जुड़वा भाई हैं। जुड़वा चीतों का नाम एल्टन और फ्रेडी है। एल्टन और फ्रेडी एक ही बाड़े में रहते हैं। दोनों भाई अपने बाड़े के सिकंदर हैं। नामीबिया से आने के बाद सबसे पहले इन्हीं दो भाइयों को बाड़े में छोड़ा गया था। इसके बाद से दोनों ने अपने बाड़े में मस्त हैं। एल्टन और फ्रेडी कूनो के माहौल में पूरी तरह से ढल गए हैं। दोनों की पहली बार एक साथ तस्वीर सामने आई है। एल्टन और फ्रेडी एक साथ बैठे हैं। वन विभाग के अधिकारी ने इनकी तस्वीर क्लिक है जो वायरल है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शुभरंजन सेन ने खींची है। यह तस्वीर पिछले महीने की है। अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि कूनो के जुड़वा भाई, एल्टन और फ्रेडी। दोनों की यह तस्वीर बेहद ही खूबसूरत है। कूनो जंगल से पहली बार इतनी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि कूनो में नामीबिया से आए चीते रम गए हैं।
कूनो के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए कहा कि जब दोनों जुड़वा भाई नामीबिया से आए थे, तब थके महसूस कर रहे थे। बाड़े में छोड़े जाने के बाद यहां के माहौल में ढल गए हैं। वह बाड़े में अच्छे से शिकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एल्टन और फ्रेडी साथ में ही शिकार करते हैं। हर दो या तीन दिन पर दोनों शिकार करते हैं।