शर्मनाक! सहारनपुर में कबड्डी की प्लेयर्स को टॉयलेट में परोसा गया खाना, ‘क्योंकि जगह नहीं थी’

Indiatimes

यूपी के सहारनपुर से एक शर्मनाक ख़बर सामने आ रही है. मामला अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का है. यहां राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुई महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने और संज्ञान लेने की बात कही जा रही है. वीडियो में महिला खिलाड़ी को शौचालय से खाना ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था. खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी. खिलाड़ियों के लिए खाना शौचालय में रखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहीं पर पूड़ी तलने के लिए कढ़ाई रखी गई है. शौचालय के फर्श पर एक कागज के ऊपर तली हुई पूड़ी और एक तसले में चावल रखा हुआ है. महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना अपनी प्लेटों में लेकर जाती हुई दिखाई दे रही हैं.

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, “UP : सहारनपुर स्टेडियम के टॉयलेट रूम में खिलाड़ियों को घटिया खाना परोसा गया. स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट के लिए UP से करीब 300 खिलाड़ी आए थे. शासन ने स्पोटर्स ऑफिसर को सस्पेंड किया.”

‘जगह नहीं थी इसलिए शौचालय में रखा दिया खाना’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारनपुर के भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में 300 से अधिक महिला खिलाड़ी सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आई थीं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी का कहना था कि बारिश के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा था. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम रजनीश मिश्रा 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.

 

वहीं मामले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने ANI से कहा कि आरोपी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मंत्रालय ने ठेकेदार को भविष्य के लिए ब्लैक लिस्ट में डालने के भी निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि यूपी कबड्डी एसोसिएशन ने सहारनपुर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया था. यह प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होनी थी. इसमें शामिल होने के लिए 17 संभागों और एक स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीमें पहुंची थीं. स्टेडियम में ही खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई थी.