Emotional Video बेटे ने पिता को दिया Surprise! ख़रीद कर दी पसंद की बाइक, महंगी होने के कारण पिता ने छोड़ दी थी

Indiatimes

पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए क्या कुछ नहीं करता, मुश्किल से मुश्किल हालात में वो उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश रखता है. लेकिन कई बार बच्चे भी अपने पिता के लिए ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो एक बाप के लिए किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं होता.

बेटे ने दिया पिता को Surprise, दिलवायी उनकी Favorite बाइक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटे ने अपने पिता के 59वें जन्मदिन पर एक बॉक्स गिफ्ट में दिया. बॉक्स खोलते हुए पिता काफी एक्साइटेड दिख रहे थे. जब उसमें बाइक की चाभी दिखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. फिर वो बाइक को देखने के लिए बाहर निकले. अपने सपनों की बाइक देखकर उन्होंने बेटे को गले लगा लिया और उस पर बैठकर स्टार्ट कर देखा.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर उज्ज्वल सिडनाग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है “हैप्पी बर्थडे डैड, आपके बारे में व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है, आप मेरे सुपरमैन, सुपरगॉड सब कुछ हैं.”

महंगी होने की वजह से नहीं खरीदी थी पिता ने बाइक

उज्जवल बताते हैं कि “मेरे पिता को हमेशा मेरे दादा की बाइक से प्यार था. दादाजी सब इंस्पेक्टर थे. उनके रिटायर होने के बाद उनकी बाइक विभाग को वापस कर दी गई. पिछले साल पापा उस बाइक की कीमत पता करने शोरूम गए थे. ये बहुत महंगी थी. उस दिन मैंने उस बाइक के लिए उनका प्यार देखा, क्योंकि वह उत्सुकता के साथ उसके बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे. तो सोचा उनके लिए इससे बढ़कर कोई तोहफा नहीं हो सकता.”

son gifted bike on fatherInstagram

उन्होंने आगे कहा “मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उनके सपनों को पूरा करने की ताकत दी, आज मैं जो कुछ भी हूं उनके सपोर्ट की वजह से हूं. मुझे अभी भी याद है जब मैंने अपनी नौकरी छोड़ी और पिता से कहा कि मैं एक व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं. तब उन्होंने कहा ठीक है, वह करो जो तुम्हें खुश करता है, मैं हमेशा सपोर्ट करूंगा.”

यह पोस्ट 2 दिसंबर को की गई थी. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 21 हजार से ज्यादा मिल चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा “भगवान आपको बहुत सफलता दे और आपके माता-पिता को लंबी उम्र दे. काश मेरे पिता जीवित होते, तो मैं उन्हें चीजें उपहार में दे पाता लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. इस वीडियो ने मुझे बहुत खुश किया.”

दूसरे यूजर ने लिखा “यह मुस्कान सभी संघर्षों से गुजरने लायक है.” तीसरे यूजर ने लिखा “हमारे माता-पिता हमारे लिए इतना कुछ करते हैं. वे निश्चित रूप से इसके बहुत लायक हैं.”