Emphasis on setting up plants for solid and liquid waste management

ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए संयन्त्र स्थापित करने पर बल

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवश्यकता अनुसार ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए संयन्त्र स्थापित किए जाने चाहिएं ताकि जिला में सभी क्षेत्रांे को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखा जा सके। केसी चमन आज जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबन्धन समिति (ग्रामीण) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए संयन्त्र स्थापित करना सुनिश्चित करें ताकि कूड़े-कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए विकास खण्ड कण्डाघाट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीशा में 32.50 लाख रुपए की लागत से संयन्त्र स्थापित किया जा रहा है। विकास खण्ड धर्मपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जाबली में 81 लाख रुपए की लागत से संयन्त्र स्थापित किया जा रहा है। नालागढ़ के रामशहर में 25.50 लाख रुपऐ की लागत से ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए संयन्त्र स्थापित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला में 369 सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिला में अभी तक 307 सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्थापित किए जा चुके हैं। शेष 62 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन सभी को 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिला सोलन की 192 ग्राम पंचायतों को पंचायत सचिवों द्वारा गूगल शीट पर अद्यतन किया जा चुका है। शेष पंचायतांे का कार्य प्रगति पर है।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा, जिला पंचायत अधिकारी मोती लाल, विभिन्न विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र की प्रभारी ईरा प्रभात सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।