सराहां में कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला सम्मान

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मुख्यालय सराहां में गुरुवार को आयोजित समारोह में यूनाइटेड वेटन्र्स एसोसिएशन चैप्टर द्वारा विभिन्न विभागों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यूनाइटेड वेटन्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन गौतम ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस एसोसिएशन में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है जो लोग टोपी और बेल्ट पहनाकर विभिन्न विभागों में सेवा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पहली बार यूनाइटेड वेटरनस एसोसिएशन चैप्टर का गठन 2021 में किया गया। जिसकी पहली वर्षगांठ पर बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डा. संजीव धीमान ने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार इस तरह की एसोसिएशन का गठन हुआ है। एसोसिएशन ने जिस तरह टोपी और बेल्ट पहनकर देश की सेवा करने वाले कई विभागों के कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलाकर इसका गठन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने कहा कि इस एसोसिएशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व पेंशनरों को सम्मिलित किया गया है, जो कि अपने आप में एक अनोखी मिसाल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रशासन तथा सरकार से उन्हें जिस भी कार्य के लिए मदद
चाहिए होगी। वह अपना पूरा सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम में इनका बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उपप्रधान नरेंद्र गोसाई,तहसीलदार विपिन वर्मा सहित गणमान्य सम्मानित विभूतियों के नाम पुलिस डिपार्टमेंट से एसएचओ बलबीर ठाकुर थाना पच्छाद, एएसआई मोतीलाल, हैड कांस्टेबल कमल,हैड कांस्टेबल वरुण,कांस्टेबल नागेंद्र कांस्टेबल सोहन,साइबर सेल नाहन से हैड कांस्टेबल रोहित,कांस्टेबल नीतीश,फोरेस्ट विभाग से रेंज आफिसर सतपाल शर्मा,वरिष्ठ वन रक्षक नीलम शर्मा,सराहां व घिन्नी घाड़ खंड के खंड वन अधिकारी व टीम सेनधार बागथन खंड के खंड वन अधिकारी व स्टाफ , रिटायर्ड डिप्टी रेंजर रतन सिंह पुंडीर, होम गार्ड से अरुण शर्मा, सेवानिवृत्त होम गार्ड प्रमोद गौतम। विद्या दत्त, ब्रिज मोहन, देवराज पुंडीर, श्मेश गौतम, नागेंद्र गौतम प्रीतम सिंह, सुरजीत सिंह,भूतपूर्व सैनिक मदन ठाकुर जिन्हें वार जागीर का सम्मान भी मिला है और उन्होंने 1962,1965,1971 के युद्ध में भाग लिया। इसके अलावा सुंदर लाल,राम कृष्ण, मुन्नाराम, रितेश मोहन शर्मा भारतीय नोसेना से सेवानिवृत्त,सिविल से नरेंद्र गौसाई उपप्रधान ग्राम पंचायत सराहां, आकाश गौतम, विजय शर्मा कान्ट्रेक्टर व सोशल वर्कर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान, इसी स्कूल के एनसीसी इंचार्ज महेश शर्मा व पांच कैडेट्स, इसी स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्च राणा व पांच छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांत्वना पुरस्कार पत्रकार राजन पुंडीर,देव राज शर्मा,रमेश दत्त शर्मा,आरडी पराशर,तरुण खुराना,सुरेश कुमार और अशोक चौहान को दिया गया।