जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मुख्यालय सराहां में गुरुवार को आयोजित समारोह में यूनाइटेड वेटन्र्स एसोसिएशन चैप्टर द्वारा विभिन्न विभागों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यूनाइटेड वेटन्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन गौतम ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस एसोसिएशन में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है जो लोग टोपी और बेल्ट पहनाकर विभिन्न विभागों में सेवा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पहली बार यूनाइटेड वेटरनस एसोसिएशन चैप्टर का गठन 2021 में किया गया। जिसकी पहली वर्षगांठ पर बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डा. संजीव धीमान ने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार इस तरह की एसोसिएशन का गठन हुआ है। एसोसिएशन ने जिस तरह टोपी और बेल्ट पहनकर देश की सेवा करने वाले कई विभागों के कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलाकर इसका गठन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने कहा कि इस एसोसिएशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व पेंशनरों को सम्मिलित किया गया है, जो कि अपने आप में एक अनोखी मिसाल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रशासन तथा सरकार से उन्हें जिस भी कार्य के लिए मदद
कार्यक्रम में इनका बढ़ाया हौसला
2022-08-26