Hpu में छात्र संगठनों के साथ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा सीधी भर्ती के खिलाफ सदस्यों का किया घेराव
प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले ओर भर्ती को लेकर छात्र संगठनो के साथ कर्मचारियो ने मोर्चा खोल दिया है और शनिवार को विश्वविद्यालय में ईसी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सदस्यों का घेराव कर पीएचडी में दिए गए दाखिलों को रद्द करने ओर की मांग की छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के कुलपति अपने नालायक बेटे को पी एच डी में नियमों को ताक पर रखकर प्रवेश दे रहे हैं जबकि आम छात्र जोकि सुबह से लेकर रात तक पीएचडी में दाखिले को लेकर तैयारियां कर रहे और काफी लंबे समय से इंतजार में बेठे थे लेकिन उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है आम छात्रों को विश्वविद्यालय पीएचडी में सीटें ना होने की बात कर रहे हो लेकिन जब भी ने अपने बच्चों को दाखिला देने की बात आती है तो उनके लिए सीटें आ जाती है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में 24 घण्टे लाइब्रेरी खुली रखने छात्र संगठनो से छात्र चुनावो की बहाली ओर होस्टल की सुविधा बढ़ाने की मांग की
एनएसयूआई sfi ओर abvp का कहना है कि काफी समय से एनएसयूआई विश्वविद्यालय में वीसी सहित अन्य उसके बच्चों को दी गई पी एच डी में दाखिले को विरोध कर रहा है और आज ईसी की बैठक में जितने भी सदस्य आये हैं उन्हें मांग पत्र सौंपा गया और इसे जल्द रद्द करने और ईआरपी सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग की गई उन्होंने कहा कि ईआरपी सिस्टम को निजी हाथों में दिया गया है और इससे आने वाले समय मे बड़ा फर्जी वादा सामने आ सख्ता है। वेबसाइट तक नहीं खुलती है। उन्होंने कहा कि यदि इस मंगो को जल्द पूरा नही दिया गया तो वीसी को विश्वविद्यालय में नही आने दिया जाएगा।
वही कर्मचारी भी सीधी भर्ती के खिलाफ धरने पर बैठे और कर्मचारियों ने ईसी सदस्यों का घेराव किया और सीधी भर्ती न करने की चेतावनी दी। उनका कहना है कि यह भर्ती सीधे और परोक्ष रूप से हर गैर शिक्षक कर्मचारियों के हितों को प्रभावित करेगी। इसलिए वह इन पदों को पहले की तरह से सौ फीसदी पदोन्नति से ही भरने की मांग कर रहे है।