हिमाचल और बाहरी राज्यों की 25 कंपनियां 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी। कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि वीरवार को रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम 25 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में रोजगार मेला करवाने जा रहा है। हिमाचल और बाहरी राज्यों की 25 कंपनियां 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी। कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि वीरवार को रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। बद्दी, शिमला, पंजाब, दिल्ली, फरीदाबाद की फार्मा, ई- कॉमर्स, सिक्योरिटी सर्विस, इंश्योरेंस, ऊर्जा और चिकित्सा उपकरणों से संबंधित कंपनियां इसमें भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि देश भर में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। इसके निवारण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। कौशल विकास निगम भी बेरोजगारी को कम करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। शर्मा ने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला और युवक मंडलों की सहायता ली गई है। इस अवसर पर कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी, निगम के औद्योगिक संयोजक राजन कौल मौजूद रहे।
शाहपुर आईटीआई में दो सितंबर को रोजगार मेला
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में दो सितंबर को माधव केआरजी लिमिटेड कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से नियमित 100 पदों को भरेगी। कैंपस साक्षात्कार में वही युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 32 साल वर्ष के बीच है और वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिीशियन, शीट मेटल आईटीआई कोर्स कर रखा है। प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इन व्यवसायों में आईटीआई कोर्स कर रखा हो। कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर एक साल के लिए ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें 10 हजार रुपये मासिक वेतनमान देगी। उसके बाद उन्हें ट्रेनी के तौर पर नियमित भी करेगी। नियमित होने के उपरांत उन्हें 13 हजार मासिक के साथ उन्हें पीएफ को काटकर अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।