बेरोज़गारी को कम करने के लिए श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल प्रदेश में अनूठी पहल करने जा रहे है। जिसके तहत उन्होंने हिमाचल के उद्योगों को सोलन में आमंत्रित किया है। वहीँ उनके द्वारा प्रदेश भर के बेरोज़गार युवाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उद्योगपति और बेरोज़गार युवाओं को मौका दिया जा रहा है कि वह अपने मनमर्जी के युवाओं को रोज़गार दें वहीँ युवाओं को भी छूट होगी कि वह अपनी इच्छा अनुसार उद्योग को चुन पाएंगे। कर्नल धनीराम शांडिल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य बेरोज़गारी को दूर करना है। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए सैंकड़ो युवाओं को रोज़गार प्रदान किया जाएगा।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि प्रदेश भर से करीबन 60 उद्योगों को सोलन में आमंत्रित किया गया है। यह उद्योग सोलन के थोड़ो मैदान में 3 मई को रोज़गार मेले में भाग लेंगे। जिसमें वह मौके पर ही युवाओं को उनकी पसंद के अनुसार रोज़गार प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मेले में न्यूनतम शिक्षण योग्यता 10 वीं रखी गई है। वहीँ बीटेक एमटेक , एमबीए , एमसीए उच्च शिक्षा ग्रहण कर चुके युवाओं को भी रोज़गार प्रदान किया जाएगा। इस लिए वह आग्रह करते हैं कि प्रदेश भर से बेरोज़गार युवा इस मेले में भाग लें और रोज़गार हासिल करें।