ऊना और नूरपुर आईटीआई में होंगे कैंसस साक्षात्कार, 20 हजार के करीब मिलेगा वेतन
ऊना / नूरपुर। हिमाचल में निजी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं नौकरी देंगी। यह कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) जिला ऊना और जिला कांगड़ा के आईटीआई नूरपुर (ITI Nurpur) में आयोजित किए जाएंगे। जिला ऊना में मैसर्ज़ एचसीएल टेक्नोलोज़ी द्वारा जिला रोजगार कार्यालय ऊना में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि एचसीएल टैक्बी कार्यक्रम के तहत कक्षा 12वीं के छात्रों को कुशल बनाया जाएगा जिसके लिए एचसीएल टेक्नोलोज़ी की ओर से ट्रेनी, आईटी इंजीनियर व एसोसिएटस के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि 6 से 12 महीने की होगी तथा 10 हज़ार रुपए स्टाईपंड प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके उपरांत चयनित युवाओं को 1.7 से 2.2 लाख प्रति वर्ष वेतन (Salary) दिया जाएगा।
हिमाचल: नौकरी चाहिए तो पहली को होंगे कैंपस साक्षात्कार, 14,925 रुपए मिलेगा मासिक वेतन
अनीता गौतम ने 12वीं में गणित विषय में 60 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2021 व 2022 में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थी 27 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की ऑनलाईन परीक्षा होगी जिसमें गुणात्मक तर्क, निबंध लेखन, सामान्य अंग्रेजी आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज़ फोटो सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए 7018257223 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।