#500 युवाओं को दिया रोजगार, गरीब मेधावी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही संस्था*
बद्दी (सोलन)। क्षेत्र की हिमालय जन कल्याण समिति ने बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाल, नालागढ़) में 500 बेरोजगार युवाओं को उद्योगों में काम दिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
इसके अलावा गरीब मेधावी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ गरीब लड़कियों के विवाह में सहयोग कर रही है। महिलाओं को प्रशिक्षण दिला कर उन्हें पांव पर खड़ा करने का कार्य कर रही है
वहीं, समिति ने बद्दी में 32 लाख रुपये से अपना सामुदायिक भवन तैयार किया है। इसमें अब संस्था विवाह समारोह, बच्चों की बैडमिंटन की प्रैक्टिस, ट्रायल समेत लोगों की आम सभाएं आयोजित करती है। यहां पर बच्चों को म्यूजिक भी सिखाया जाता है।
ये कार्य करवाए
सिरमौर जिले के पांवटा तहसील के मालगी गांव की एक गरीब छात्रा की पढ़ाई बिना पैसों के रुक गई थी। यह बात संस्था के ध्यान में आई और छात्रा की कॉलेज की शिक्षा का भार उठाया। संस्था हर माह 1,000 रुपये छात्रा को भेज रही है। इससे न केवल छात्रा ने पढ़ाई की बल्कि अपनी दो बहनों से भी ग्रेजुएशन करवाई। वर्तमान में तीनों बहनें अपने पांव पर खड़ी हैं। पट्टा महलोग के घयान गांव के छात्र खेमचंद को आईटीआई करवाई।
अब यह छात्र बीबीएन में कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। साथ ही खेमचंद की दो बहनों के विवाह का खर्च भी संस्था ने उठाया। पंजाब के चमकौर साहिब और जाडला पंचायत में दो गरीब कन्याओं की शादी भी संस्था ने करवाई।
पश्चिम बंगाल की बीडीएस करने वाली छात्रा के पिता को अदरंग होने पर उसकी दो साल की पढ़ाई का डेढ़ लाख खर्च भी उठाया। किशनपुरा पंचायत के हरायपुर गांव के मोनू कुमार भुड्ड गांव में एक खोखा चलाता है, लेकिन उसकी दोनों टांगे जन्म से ही काम नहीं करती। इसके लिए संस्था ने उसे इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल दी।
कोविड में भी आगे रही संस्था
कोविड के दौरान भी संस्था पीछे नहीं रही है। 200 परिवारों को राशन देने के अलावा उद्योगों में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को समय-समय पर भोजन पहुंचाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक घरेड़ स्कूल में पानी की किल्लत थी।
संस्था के प्रयासों से स्कूल के हैंडपंप में मोटर लगाई। अब यहां किसी भी प्रकार की पेयजल किल्लत नहीं है। संस्था ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से 30 युवतियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण कोर्स कराकर अपने पांव पर खड़ा किया।
गरीबों का सहयोग संस्था का उद्देश्य
संस्था के चेयरमैन सतीश सिंगला, मुख्य संरक्षक महेश कौशल, अध्यक्ष आरएस राणा, सचिव कमलेश धीमान, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि संस्था का प्रमुख लक्ष्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब लोगों को सहयोग देने के अलावा महिला सशक्तीकरण के विषय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।