नगर निगम से नहीं हट पा रहा सोलन बाज़ारों से अतिक्रमण

सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,जहां एक तरफ अतिक्रमण से लोगो को चलने फिरने में दिक्कत आती है वहीं ट्रैफिक भी शहर में बाधित होता है। वहीं मॉल रोड़ सोलन पर भी फुटपाथ दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर कवर किया गया है,ऐसे में फुटपाथ पर चलने के लिए लोगो को जगह नहीं मिल पाती है,वहीं लोगो को मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है। वही अब नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है।

शुक्रवार को भी नगर निगम सोलन की टीम ने शहर में ओल्ड बस स्टैंड से लेकर ओल्ड डीसी आफिस तक फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया,वहीं इस दौरान नगर निगम की ओर से आए अतिक्रमण अधिकारी दीपराज हंस ने दुकानदारों को हिदायत भी दी है कि अगली बार से फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लोगो को चलने के लिए जगह नहीं मिलती है वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक भी प्रभावित होता है।

वहीं नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार नगर निगम ने मुहिम छिड़ी हुई है,इसी के चलते रोजाना निगम की टीमें शहर के बाजारों में निरीक्षण कर रही है, उन्होंने कहा कि अब निगम के कर्मचारियों को एक गाड़ी और 2 कर्मचारी दिए गए है जो लगातार बाजारों में अतिक्रमण करने वाले लोगो पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगो को हिदायत दी जा रही है,लेकिन जो लोग फिर भी नहीं मानेंगे उनके चालान कर सामान जब्त किया जाएगा।