आईईसी यूनिवर्सिटी में ‘इंजीनियर्स दिवस’ का आयोजन

सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय ने 15 सितंबर को भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आईईसी विश्वविद्यालय के उप कुलपति, रजिस्ट्रार और डीन एकेडमिक अफेयर्स के साथ-साथ एमएसएमई से मुख्य अतिथि इंजीनियर – उमेश रेडू जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर आईईसी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने विभाग द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस दिन पर आईईसी के छात्रों द्वारा असेंबल ‘हाइब्रिड स्कूटर’ का अनावरण सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की और छात्रों को और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित उमेश रेडू जी ने इंजीनियर दिवस के महत्व और आज के जीवन पर इसके अद्भुत और अत्यधिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस वर्ष की इंजीनियर्स डे की थीम “स्मार्ट इंजीनियरिंग फॉर ए बेटर वर्ल्ड” के बारे में भी छात्रों को विस्तार से समझाया।
आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) शमीम अहमद ने अपने संदेश में कहा कि भारत सरकार ने 1968 में सर एम० विश्वेश्वरैया जी की जयंती के अवसर को इंजीनियर दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था और तब से इस दिन को इंजीनियरों के उत्सव और देश के विकास में उनके योगदान के रूप में चिह्नित किया जाता है।
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये।