IND vs ENG (India vs England) 5th Test Day 3 Live Score: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 84 रन बना लिए थे। आज मुकाबले का तीसरा दिन है।
इंग्लैंड का आक्रामक रुख जारी
जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्ल मिलकर तेजी से इंग्लैड का स्कोर 200 के करीब ले जा रहे हैं। बिलिंग्स एक छोर पर संभलकर खेल रहे हैं और बेयरस्टो तेज से रन बना रहे हैं। दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए रन तेजी से आ रहे हैं।
बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच पकड़ा। इससे ठीक पहले बुमराह ने स्टोक्स का आसान कैच छोड़ा था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार डाइव लगाकर स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। अब जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स क्रीज पर हैं।
जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक पूरा
शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 24वां अर्धशतक है।
शार्दुल ने बेन स्टोक्स का कैच छोड़ा
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में बेन स्टोक्स का अहम कैच छोड़ा है। भारतीय टीम को यह कैच भारी पड़ सकता है। इंग्लैंड के कप्तान को 18 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला है। मोहम्मद शमी की गेंद पर बेन स्टोक्स ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी। गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं था और गेंद हवा में काफी ऊपर गई थी। भारतीय फील्डर के पास गेंद के नीचे आने के लिए भरपूर समय था। शार्दुल ठाकुर गेंद के नीचे पहुंचे और उनके दोनों हाथ भी गेंद पर लगे, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। यह आसान कैच छोड़ना भारत के लिए बहुत महंगा पड़ सकता है।
बेयरस्टो से भिड़े कोहली
मैच के तीसरे दिन विराट कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ नोक-झोंक हुई और फिर अलग हो गए। हालांकि, बात आगे नहीं बढ़ी। अंपायर ने विराट कोहली और इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों से बात की। वहीं, ओवर खत्म होने के बाद विराट ने बेन स्टोक्स के साथ बातचीत की और जॉनी बेयरस्टो के साथ चीजें सामान्य करने के लिए दोस्ताना मुक्का (पंच) भी मारा।
आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई है और बल्लेबाजों के लिए हालात आसान हो रहे हैं। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज सहज दिख रहे हैं। खासकर बेन स्टोक्स आसानी से रन बना रहे हैं।
बेन स्टोक्स ने अपनाया पंत का अंदाज
तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम आक्रामक अंदाज में खेलने की कोशिश कर रही है। खासकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऋषभ पंत के अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ आगे बढ़कर कुछ शॉट खेले हैं और भारतीय गेंदबाजओं की लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पांच विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 100 रन हो चुका है।
तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल समय पर शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। बेयरस्टो 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, स्टोक्स ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है। एजबेस्टन में अब तक मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है।
तीसरे दिन भी बारिश बनेगी बाधा
एजबेस्टन के मैदान पर तीसरे दिन भी मौसम बहुत अच्छा नहीं रहेगा। शुरुआती एक घंटे में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद दूसरे घंटे में बारिश होने की संभावना है। दोपहर में धूप खिलेगी और खेल हो सकेगा, लेकिन बादल आते-जाते रहेंगे और भी बारिश की वजह से रुकता रहेगा। ऐसे में बल्लेबाजों को परेशानी होगी, जबकि गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
इंग्लैंड का आक्रामक रवैया जारी, बेयरस्टो-बिलिंग्स ने संभाली पारी
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 84 रन बनाए थे। आज मैच का तीसरा दिन है।
इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 के अंतर से आगे है और यह मैच जीतकर या ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। हालांकि, पिच को देखते हुए इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना बेहद कम दिखती है। अगर भारत यह सीरीज जीत पाता है तो 2007 के बाद यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच जीतेगी।
पहली पारी में भारत का बड़ा स्कोर
पहली पारी में भारत ने रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 416 रन का स्कोर बनाया। एक वक्त भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 17 रन, चेतेश्वर पुजारा 13 रन, हनुमा विहारी 20 रन, विराट कोहली 11 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर कमाल की पारी खेली और भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वह 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए। जडेजा 104 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने।
अंत में जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 35 रन बटोरकर भारत का स्कोर 416 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट लिए।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 84 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों पर इंग्लैंड को मुश्किल हालातों से बाहर निकालने की जिम्मेदारी है।