जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के भरेड़ी स्थित एक कोचिंग संस्थान अमेरिकन एरा के संचालक अंकुश गुलेरिया ने राज्य में 35 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकॉर्ड बनाने की ठानी है इसके लिए उन्होंने शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से पढ़ाना शिरू किया है इसका शुभारंभ करने के लिए भोरंज के धिरड वार्ड के जिला परिषद पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे शुरू करने की अनुमति दी शुक्रवार को भरेड़ी में स्पीक इन इंग्लिश के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में करवाने वाले कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राएं हर रोज की तरह क्लास पढ़ने पहुंचे लेकिन इनके लिए यह क्लास आम दिनों से कुछ अलग थी क्योंकि इस क्लास में सुविधा अनुसार कितनी भी देर तक बैठ सकते हैं |
अमेरिकन एरा के संचालक अंकुश गुलेरिया ने बताया कि छात्रों में पढ़ने की रुचि और क्षमता विकसित करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से बीस छात्र छात्राओं को अंग्रेजी भाषा पढ़ाना शुरू किया है वह पिछले 9 सालों से कोचिंग दे रहे हैं |
उन्होंने बताया कि भविष्य में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ब्रेक करने का प्रयास किया जाएगा छात्र पंकज, नेहा, खुशबू ,कृष्ण गोपाल ,यस ,आदित्य ,कृपाल मनीष, मनीष ,आशीष ,अमन अक्षित ,सुषमा, सचत, मोहनलाल, ऋषभ ,अनुज, मोहित गौतम आदि लगातार चल रही क्लास को देखकर काफी उत्साहित दिखे क्लास में 35 घंटे तक वीडियोग्राफी भी की जाएगी।