नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया जब कल से एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी, तो उसकी नजर इतिहास बनाने पर भी होगी. टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे 28 अगस्त रविवार को पाकिस्तान से (IND vs PAK) भिड़ना है. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप जीता है. भारत के अलावा अन्य कोई टीम अब तक खिताबी हैट्रिक नहीं लगा सकी है. टीम इंडिया के पास लगातार दूसरी बार ऐसा करने का मौका है. इससे पहले उसने 2016 और 2018 में खेले गए अंतिम दोनों खिताब जीते हैं. इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतर रही हैं.
टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप में खिताब हैट्रिक 1995 में पूरी की थी. तब उसने 1988, 1990 और 1995 में लगातार 3 बार खिताब जीते थे. इसके अलावा भारत ने 1984, 2010, 2016 और 2018 में भी खिताब जीता है. टीम इंडिया ने 2014 से अब तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और लगातार 12 मैच जीते हैं. टीम ने 2014 में अपने अंतिम मुकाबले अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था. हालांकि उस सीजन का खिताब श्रीलंका ने जीता था. उसने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
अंतिम 2 सीजन से हारी नहीं है टीम
भारतीय टीम एशिया कप के अंतिम 2 सीजन से अब तक नहीं हारी है. 2016 की बात करें, तो उसने फाइनल सहित सभी 5 मुकाबले जीते. फाइनल में उसने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. पहली बार एशिया कप तब टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. फाइनल में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 120 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 2 विकेट खाेकर हासिल कर लिया था. शिखर धवन ने 60 रन बनाए थे.
2018 में अंतिम बार एशिया कप यूएई में ही आयोजित किया गया था. वनडे फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल सहित 6 मैच खेले. 5 में उसे जीत मिली, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला टाई रहा था. फाइनल में भारत ने एक बार फिर बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी थी. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे. भारत ने लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 48, दिनेश कार्तिक ने 37 और एमएस धोनी ने 36 रन बनाए थे.