

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली में देश का पहला बर्फ का घर बनाया गया है। मनाली के इग्लू मे रहने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं। मनाली में बर्फबारी के दौरान सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। यहां पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में अगर आप मनाली जाने का सोच रहे हैं तो एक रात इग्लू में भी बिता सकते हैं।

स्थानीय युवक ताशी और विकास ने मिलकर मनाली में इग्लू का निर्माण किया। पिछले छ: वर्षों तक दोनों युवक हर साल इग्लू का निर्माण सर्दियों में करते हैं। उन्होंने यूट्यूब देखकर इग्लू बनाना सीखा। मनाली से करीब 15 किलोमीटर की दूर हमता नाम की जगह पर इग्लू देखने को मिल सकते है। इग्लू में रहने वाले लोगों को एस्किमो कहा जाता है।

बर्फ के घर में रहने के लिए पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। एक इग्लू में दो लोग रह सकते हैं। बर्फ के घर का एक रात का किराया 5500 रुपये है। मनाली में स्थित इग्लू के अंदर खूबसूरत लाइट्स लगी हैं और बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

इग्लू कैफे
मनाली के इग्लू के अलावा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में इग्लू कैफे बना है। गुलमर्ग का इग्लू कैफे दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा कैफे है। बड़े तादाद में सैलानी इग्लू कैफे में बैठकर व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं। इस कैफे में करीब 40 लोग खाना खा सकते हैं।