बर्फ के घर में रहने का उठाना है लुत्फ तो इस जगह का करें रोमांचक सफर

इग्लू

Snowfall Places In India: सर्दियां शुरू हो गई हैं। अब से देश की कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी। बर्फीली जगहों पर घूमने का शौक रखने वाले साल भर इस समय का इंतजार करते हैं। कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल के हिल स्टेशन पर जाते हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठाते हैं। वहीं इग्लू के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इग्लू बर्फ से बना घर होता है। बर्फ की दीवार चारों और से उठी होती हैं, बर्फ की छत आसमान को छुपा देती है। इस तरह के बर्फ के घर पर रहना अपने आप में रोमांचक होगा। बर्फ के घर में रहने का मजा लेने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं, भारत में ही पर्यटक इग्लू का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप इन सर्दियों में कहीं सफर की योजना बना रहे हैं तो भारत की ऐसी जगहों पर जाएं, जहां बर्फ के घर देखने को मिलते हैं। ये रहे भारत में बने इग्लू।
इग्लू
मनाली में बर्फ का घर

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली में देश का पहला बर्फ का घर बनाया गया है। मनाली के इग्लू मे रहने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं। मनाली में बर्फबारी के दौरान सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। यहां पर्यटक बर्फ के साथ खेलने का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में अगर आप मनाली जाने का सोच रहे हैं तो एक रात इग्लू में भी बिता सकते हैं।

इग्लू
कहां स्थित है इग्लू

स्थानीय युवक ताशी और विकास ने मिलकर मनाली में इग्लू का निर्माण किया। पिछले छ: वर्षों तक दोनों युवक हर साल इग्लू का निर्माण सर्दियों में करते हैं। उन्होंने यूट्यूब देखकर इग्लू बनाना सीखा। मनाली से करीब 15 किलोमीटर की दूर हमता नाम की जगह पर इग्लू देखने को मिल सकते है। इग्लू में रहने वाले लोगों को एस्किमो कहा जाता है।

इग्लू
इग्लू में रहने की फीस

बर्फ के घर में रहने के लिए पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। एक इग्लू में दो लोग रह सकते हैं। बर्फ के घर का एक रात का किराया 5500 रुपये है। मनाली में स्थित इग्लू के अंदर खूबसूरत लाइट्स लगी हैं और बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

इग्लू रेस्टोरेंट, गुलमर्ग

इग्लू कैफे

मनाली के इग्लू के अलावा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में इग्लू कैफे बना है। गुलमर्ग का इग्लू कैफे दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा कैफे है। बड़े तादाद में सैलानी इग्लू कैफे में बैठकर व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं। इस कैफे में करीब 40 लोग खाना खा सकते हैं।