Rajasthan news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के खुलासे के बाद लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
जयपुर: राजस्थान में अपराधी कितने बेखौफ है। यह जयपुर शहर में हुई घटना से समझा जा सकता है। जयपुर शहर में इन दिनों पुलिस की वर्दी पहने फर्जी पुलिस वाले घूम रहे हैं। यह फर्जी पुलिसकर्मी लोगों के घरों में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। चूंकि दिन के समय परिवार के मुखिया या पुरुष ऑफिस या दुकान गए हुए होते हैं। अमूमन घरों में महिलाएं अकेली रहती है। ऐसे में महिलाओं को निशाना बनाते हुए लूट की कोशिश की जा रही है। मंगलवार 13 सितंबर को एक ही दिन में दो थाना इलाकों में वारदातें करने की कोशिश हुई। फर्जी पुलिस कर्मियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जयपुर पुलिस फर्जी पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी हुई है।
वर्दीधारी फर्जी पुलिसकर्मी ने मांगा पानी
पहली वारदात करधनी थाना इलाके में दोपहर 12:00 बजे हुई। मंगलम सिटी के फ्लैट नंबर D-103 में एक वर्दीधारी युवक डोर बेल बजाता है। अंदर का दरवाजा खोलकर जाली के बंद दरवाजे से एक महिला उनके बारे में पूछती है तो वर्दीधारी युवक कहता है कि वे करधनी थाने से आया है। उनके पति भंवरसिंह से मिलना है। दरवाजे के अंदर से महिला कहती है कि उनके पति घर पर नहीं है। इस दौरान वर्दीधारी युवक महिला से उनके पति का मोबाइल नंबर मांगता है। फिर कुछ सेकंड उनसे अनौपचारिक बातचीत भी करता है।
इसी दौरान वर्दीधारी युवक महिला से एक गिलास पानी मांगता है। जैसे ही महिला जाली का दरवाजा खोल कर पानी का गिलास लेती है। उसी दौरान वर्दीधारी युवक महिला पर हमला करते हुए घर में घुस जाता है। इसके तुरंत बाद उस बदमाश के दो और साथी भी फ्लैट में घुस जाते हैं और हथियार दिखा कर महिला को काबू में करने का प्रयास करते हैं। लेकिन गनीमत यह रहती है कि इस दौरान महिला की ओर से जोर जोर से चिल्लाने पर यह तीनों बदमाश भाग छूटते हैं।
मानसरोवर में महिला ने दिखाई सजगता
दूसरी वारदात मानसरोवर इलाके में हुई। यहां बाइक पर सवार दो युवक पुलिस की वर्दी पहने एक मकान की डोर बेल बजाते हैं। एक पुलिसकर्मी के हाथ में रजिस्टर और पेन है जबकि दूसरा खाकी वर्दी में साथ आता है। एक घर की डोर बेल बजाकर महिला को बाहर बुलाते हैं। घर के अंदर से ही महिला उन दोनों युवकों को देखती है। वर्दी देखकर महिला को संदेह होता है। ऐसे में वह दरवाजा नहीं खोलती है। ऐसे में दोनों फर्जी पुलिसकर्मी झुंझलाते हुए और महिला पर+ बड़बड़ाते हुए बाइक लेकर चले जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने सावधान रहने की अपील की
खाकी वर्दी पहने फर्जी पुलिसकर्मियों के जयपुर शहर में घूमने की दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अपील जारी की है। अधिकारियों का कहना है फर्जी पुलिस कर्मियों का गिरोह इन दिनों सक्रिय है। किसी भी वर्दीधारी युवक के घर पर आने के बाद उनसे आईडी कार्ड जरूर मांगे। पूरी तस्दीक करने के बाद ही उनसे बातचीत करें। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।