राष्ट्रपति चुनाव से पहले एमपी में इनकम टैक्स विभाग की एंट्री, छापे से शुरू हुई सियासत

भोपाल. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इन छापों को चुनाव से पहले विधायकों को प्रभावित करने की कोशिश बताया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस निराधार बात कर रही है.

इनकम टैक्स छापों को लेकर यह सियासत ऐसे वक्त में हो रही है जब राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार या तो भोपाल में है या आने वाले हैं.

जैसे ही प्रदेश में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई उसकी गूंज राजधानी भोपाल तक सुनाई दी. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने कहा चाहें ईडी के छापे पड़ें या इनकम टैक्स के, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चुनाव से पहले बीजेपी का ये बी प्लान है. राष्ट्रपति चुनाव में कैसे विधायकों का वोट लिया जाए. लेकिन विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस विधायक खड़े रहेंगे.

कांग्रेस के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पीसी शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा भ्रष्टाचार और कांग्रेस में दीया बाती का संबंध है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की बाती से अपना दीया जला रही है. संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कांग्रेस की फितरत रही है. सरकारी एजेंसियां अपना काम करती हैं. कांग्रेस के लोग घोटाले करें और कार्रवाई भी न हो ये कैसे हो सकता है.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भोपाल में

इनकम टैक्स छापों को लेकर यह सियासत ऐसे वक्त में हो रही है जब राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार या तो भोपाल में है या आने वाले हैं. संजय शर्मा के ठिकानों पर जिस दिन इनकम टैक्स का छापा पड़ा उसी दिन विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भोपाल में हैं. यहां भोपाल में कांग्रेस विधायकों के साथ उनकी बैठक हुई और उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भी 15 जुलाई को भोपाल आ रही हैं. यहां सीएम हाउस में बीजेपी विधायकों के साथ उनकी बैठक होगी.