नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की नई दरें 27 जून से प्रभावी हो गई हैं.
बैंक की नई दरें 27 जून से लागू
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा वाली एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक कई नई दरें 27 जून, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने एक साल से 3 साल तक की अवधि वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- Good News: सुकन्या समृद्धि और पीपीएफ समेत छोटी बचत योजनाओं पर जल्द बढ़ेंगी ब्याज दरें! जानिए डिटेल
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें
बैंक ग्राहकों को 7 से 45 दिन की अवधि तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 46 दिन से 62 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4 फीसदी और 63 दिन से लेकर 90 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 91 दिन से 180 दिन की अवधि वाले एफडी पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 181 दिन से 364 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
केनरा बैंक ने शुरू की स्पेशल एफडी, निवेश के लिए होगा लिमिटेड टाइम, मिलेगा 5.10 फीसदी ब्याज
36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.