भुंतर वैली ब्रिज की मेजर रिपेयरिंग के लिए NHAI को भेजा 56 लाख का एस्टीमेट : आशुतोष गर्ग

 जिला कुल्लू के भुंतर तहसील में ब्यास व पार्वती नदी पर बने भुंतर वैली ब्रिज पर प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में वर्षों से भुंतर वैली ब्रिज की मेजर रिपेयरिंग न होने से लोहे के पुल की प्लेटें व गार्डर खराब हो गए हैं। इससे पुल को भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया है, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि भुंतर वैली ब्रिज को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल विंग से मेजर रिपेयरिंग का आग्रह किया गया था और इसके बाद भुंतर वैली ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

उन्होंने कहा कि भुंतर वैली ब्रिज में लगी लोहे की प्लेटें व गार्डर बदलने की जरूरत है, ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल विंग ने 56 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर एनएचएआई को भेजा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एनएचएआई से राशि आएगी उसके बाद इसकी मुरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ माह के भीतर बजौरा फोरलेन निर्माण में बन रहे वैली ब्रिज पर आवाजाही शुरू हो जाएगी, जिससे बड़े वाहनों को लैफ्ट बैंक से डायवर्ट किया जाएगा।