कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौंड़ा पोस्ट किया है.
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही कंगना दूसरे मुद्दों पर भी अपने बयान रखने से नहीं चूकतीं. कंगना रनौत ने ट्विटर को लेकर चल रही सुर्खियों पर भी अपने विचार साझा किए हैं. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर ट्विटर के नए नियमों का स्वागत किया है. साथ ही ट्विटर के इस फैसले को सही बताते हुए इसके फायदे भी बताए हैं. हालांकि कंगना रनौत का अकाउंट ट्विटर की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है.
नए नियमों के समर्थन में उतरी कंगना
बता दें कि ट्विटर बीते दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नियमों के बदलाव की बात कही थी. बताया जा रहा है कि ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक अब ब्लू टिक यानी वेरीफाइड अकाउंट्स को पैसे देने पड़ेंगे. यह पहली बार है जब ट्विटर ने यूजर्स से पैसे लेने की बात कही है. इसी को लेकर कंगना रनौत ने अपना विचार साझा किया है.
जिसमें कंगना ने कहा कि ट्विटर अपने इंटेग्रिटी को बनाए रखने के लिए पैसे लेगा तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी. ऐसा करने से यूजर्स को फायदा मिलेगा. साथ ही ट्विटर पर अब फ्री में फायदे नहीं मिलेंगे. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौंड़ा पोस्ट किया है. जिसमें कंगना ने बताया कि ट्विटर के पैसे लेने वाले फैसला ठीक है. इससे यूजर्स को भी डाटा लीक होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और एक बेहतर अनुभव भी मिल पाएगा.
कंगना फिल्म की शूटिंग की लोकेशन पर रैकी करने पहुंची थी. (फोटो साभार- Instagram@ kanganaranaut)
इमरजेंसी फिल्म को लेकर सुर्खियों में कंगना
बता दें कि कंगना रनौत लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग की लोकेशन देखने भी कंगना लगातार दौरे कर रही हैं. कंगना इसकी फोटो भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कंगना फिल्म की शूटिंग की लोकेशन पर रैकी करने पहुंची थी. इसकी फोटो भी कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.