कुमारी कांता शर्मा आज दुनिया में नहीं है लेकिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपने नेत्र दान कर दिए। अब उनके नेत्र किसी व्यक्ति को उजाला प्रदान करेंगे। कुमारी कांता सैन्य अधिकारी रही और देश की सेवा की। देश की सेवा का जज़्बा उनमें कूट कूट कर भरा था। वह समाज की भलाई के लिए हमेशा प्रयास रत रहती थी। जीतेजी उनहोंने बेहद नेक कार्य किए और अपने समाजिक दायित्व को भी उन्होंने बखूबी निभाया। भारत पाकिस्तान युद्ध में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई , जिसकी वजह से उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। वह हमेशा लोगों को नेक रास्ते पर चलने की सलाह देती थी। जिसकी वजह से उनकी समाज में अलग ही पहचान थी। वह आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी आँखे व्यक्तियों के जीवन में हमेशा के लिए उजाला कर गई। इस नेक कार्य से समाज के लोग बेहद प्रभावित है और अब उन्हें भी अंगदान करने की प्रेरणा मिली है।
2023-05-17