
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू पूरी तरह से फेल रहा है। उनकी आखिरी रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म ने न केवल लोगों को अपनी कहानी से निराश किया बल्कि इसके साथ ही उनके अभिनय से भी दर्शक ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाए हैं। इस फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा ने अपनी फीस भी निर्माताओं को लौटा दिया था और कहीं गायब से हो गए थे। लेकिन हाल ही में विजय देवरकोंडा एक इवेंट में पहुंचे जहां वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कहीं नहीं गए हैं।

‘लाइगर’ के साथ बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने का सपना देख रहे विजय देवरकोंडा का यह सपना अधूरा रह गया, जिसके बाद उन्होंने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है। जहां दर्शकों को लग रहा था कि विजय देवरकोंडा फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सदमे में आ गए हैं, वहीं बीते दिन रविवार को अभिनेता एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में अभिनेता अपनी वही पुरानी एनर्जी में दिखे और इसके साथ ही उन्होंने अपने कमबैक पर भी खुलकर बात की।

अभिनेता विजय देवरकोंडा रविवार को एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद वापसी को लेकर बात की। विजय ने कहा, ‘मैं वापसी करने के लिए कहीं गया ही नहीं था, मैं तो यहीं था।’ आपको बता दें लाइगर बहुत ही उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था। हालांकि फिल्म के इतने बुरे हश्र के बाद भी लोगों के बीच विजय देवरकोंडा की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। अभिनेता का ऐसा बयान सुन वहां मौजूद फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे।
