सोलन में कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों से बेहद कम निकल रहे है | जिसके चलते सोलन की सड़कें ज़्यादा तर खाली पड़ी है | कुछ लोग ज़रूरी कार्यों के चलते अपने निजी वाहनों से बाज़ार आ रहे है | लेकिन यहाँ यातायात पुलिस उनका मौका देखते ही चालान कर देती है | चालान करने के लिए सड़कों पर बकायदा नाके लगाए जा रहे है | आने जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है और अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसका चालान काट कर उसके हाथ में पकड़ा दिया जाता है | कोरोना संकट के समय में जब आय के साधन बिलकुल खत्म हो चुके है सभी व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ऐसे में चालान होने से शहर वासी बेहद दुखी है | यहाँ तक की डीजीपी हिमाचल द्वारा यह आदेश दिए गए हैं कि चालान कम से कम करें और लोगों को राहत प्रदान करें लेकिन उनके आदेशों के बावजूद भी सोलन में धड़्डले से चालान काटे जा रहे हैं |
शहरवासियों ने यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे चालानों पर रोष जताया और कहा कि आज कल शहर में वाहनों का रश पहले से ही कम है इस लिए यातायात पुलिस को केवल उन लोगों के ही चालान करने चाहिए जो नियमों की उलंघना कर रहा है | लेकिन आज कल देखा जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति दूकान के बाहर वाहन पार्क कर सामान खरीद रहा है तो उसका चालान किया जा रहा है | जिसके चलते लोग बेहद दुखी है | उन्होंने कहा कि आज जब आय कम है वेतन आधा हो चुका है महंगाई चरम पर है ऐसे में चालान के अतिरिक्त बोझ से शहरवासी बेहद परेशान हो चुके हैं उन्होंने कहा कि डीजीपी हिमाचल प्रदेश वासियों को चालान में राहत देने की बात कह रहे है लेकिन सोलन में चालान की प्रक्रिया और भी तेज़ कर दी गई है |
2021-06-04