मंत्री जी ने वादे के बाद भी हर घर तिरंगा योजना का नहीं किया भुगतान ,19 पंचायतों को राशि जमा करने के हुए नोटिस
हर घर तिरंगा योजना के तहत लगाए झंडों के बिल अब पंचायतों को आने लगे है। जिसकी वजह से अब कसौली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में भारी रोष देखा जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों का आज प्रतिनिधि मंडल कसौली के नए विधायक विनोद सुल्तानपुरी से भी मिला और उन्हें हर घर तिरंगा योजना के बारे में आपत्ति भी दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी द्वारा हर घर तिरंगा योजना के तहत भुगतान करने का दवाब बनाया जा रहा है लेकिन वह इस योजना की धनराशि जमा नहीं करवा सकते है। उन्होंने कहा कि ध्वजों के भुगतान के लिए पूर्व मंत्री ने हामी भरी थी। लेकिन अब शायद वह देना नहीं चाहते है इसी लिए विभाग ने हमें भुगतान के लिए नोटिस निकाला है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष जताते हुए कहा कि उन्होंने हर घर तिरंगा योजना के लिए भुगतान पंचायत के घरों से एकत्र कर ली थी। एकत्र की गई राशि को उनके द्वारा सरकारी कार्यालय भी पहुंचाया था। लेकिन वहां से वह राशि यह कह कर वापिस कर दी थी कि इसका भुगतान भाजपा मंत्री करेंगे। इस लिए जो राशि उन्होंने एकत्र की थी वह गाँववासिओं को वापिस कर दी गई थी। अब खंड विकास कार्यालय द्वारा ध्वजों के भुगतान के लिए 19 पंचायतों को करीबन 2 लाख रूपये का नोटिस निकाला है। यह भुगतान अब नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह अब फिर से घर घर जा कर ध्वजों की राशि नहीं मांग सकते है। इस लिए आज उन्होंने विधायक विनोद सुल्तानपुरी को ज्ञापन सौंपा है ताकि वह इस पर कुछ कार्रवाई करें।