हमें घरों में हर रोज ऐसी बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिन्हें हम बेहद साधारण समझते हैं. इनमें से कुछ चीजें हम कचरे में फेंक देते हैं तो कुछ का उपयोग कर लेते हैं. उपयोग में आने के बाद भी हमारे लिए ऐसी कई चीजों की कोई कीमत नहीं होती. लेकिन अगर कोई कहे कि ये साधारण और बेकार लगने वाली चीजें महंगे दामों में बिक रही हैं तो हैरानी जरूर होगी.
इस आधुनिक युग में ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से आप कुछ भी खरीद सकते हैं. यहां तक कि आप यहां से ऐसी चीजें भी खरीद सकते हैं जिनकी हमारे लिए कभी से कोई कीमत नहीं रही है. तो चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिनकी हमारे लिए कोई कीमत नहीं मगर ऑनलाइन ये महंगे दामों में बिक रही हैं:
1. चूल्हे की राख
चूल्हे पर खाना बनाने के बाद या सर्दियों में आग जलाने के बाद बचने वाली राख हम सबने देखी है. इस राख की भला क्या ही कीमत ? हां इस राख का एक फायदा ये जरूर है कि गांवों में आज भी इससे बर्तन साफ किए जाते हैं और इसके लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता. लेकिन अगर आप शौक से इस राख से बर्तन मांजना चाहेंगे तो आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे चुकाने होंगे. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये चूल्हे की राख ‘डिश वाशिंग ऐश पाउडर’ के नाम से बिक रही है. जिसकी 1 केजी पैक की कीमत लगभग 1000 रुपये है. ना यकीन हो तो सर्च कर के देख लें.
2. गोबर के उपले
बहुत से लोग गाय भैंस पालते हैं. ये मवेशी जो गोबर करते हैं उन्हें या तो खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है या फिर आज भी कई जगह आग जलाने के लिए इनके उपले बनाए जाते हैं. ये बेहद साधारण सी चीज है. गांव से जुड़े लोग इस बारे में अच्छे से जानते होंगे. इनकी कोई कीमत भी नहीं होती लेकिन वहीं ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये 2100 रुपये के दाम तक बेचे जा रहे हैं.
3. नारियल शेल
आप ने कई बार नारियल छीले होंगे, इसे छीलने के बाद सख्त सा हिस्सा आपके हाथ लगता है. अब आप चाहते हैं कि जल्दी से इसे तोड़ कर इसके अंदर का नर्म नारियल और उसका मीठा पानी निकाला जाए. इस शेल को तोड़ने के बाद आपने कभी इसे संभाल कर रखा है ? शायद कोई नहीं रखता. या तो इन्हें कचरे में फेंका जाता है या जलावन में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब से आप इन शेल्स को संभाल लीजिएगा. क्या पता ऑनलाइन साइट्स की तरह आप भी इन्हें बेच सकें. जी हां ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 1.5 किलो नारियल शेल्स की कीमत 679 रुपये बताई जा रही है.
4. मिट्टी
अब जिस दौर में खेत खलिहान सिमट कर ऊंची इमारतों में रह रहे लोगों की बालकनी और छत तक चले आए हैं वहां मिट्टी का ऑनलाइन बिकना कोई बड़ी बात नहीं है. ऑनलाइन साइट्स पर गार्डन के लिए रेड सॉइल बता कर 6 किलो मिट्टी 250 रुपये की बिक रही है.
5. चारपाई
गांव घरों में आसानी से दिख जाने वाली चारपाई यानी खटिया के बारे में कभी सोचा नहीं था कि ये भी ऑनलाइन खरीदने को मिल सकती है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये चारपाई 23000 तक के दाम पर बिक रही है.