हिमाचल में जब से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी ,तभी से आज तक पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है ।पहले लॉकडाउन के चलते होटल्स बंद रहे ।लेकिन अब जब अनलॉक हो चुका है, तब भी होटल्स मैं पर्यटक ना के बराबर आ रहे हैं । जिसकी वजह से होटल व्यवसायियों के होश उड़े हुए हैं । अभी भी उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ,पर्यटन व्यवसाय पहले की तरह कब आरंभ हो पाएगा । अभी होटल व्यवसायी पूरा दिन पर्यटकों के इंतजार में रहते हैं । अब होटल व्यवसायी आस लगाए हैं कि दिसंबर में बर्फबारी होगी तो उसे देखने के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख करेंगे तो यही मौसम अब उनके होटल्स की खोई रंगत को वापिस लाएगी फिलहाल कोरोना के डर से अभी सोलन के होटल्स खाली पड़े है गिने चुने लोग ही होटल्स का रुख कर रहे हैं |
अधिक जानकारी देते हुए सोलन के होटल व्यवसायियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की ,अनलॉक होने के बाद पर्यटक हिमाचल का रुख करेंगे ।लेकिन सोलन में पर्यटक ना के बराबर आ रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें होटल का खर्चा चलाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है ।होटल्स में एस ओ पी का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिसके लिए अलग से खर्चा करना पड़ रहा है । जिस कारण खर्चे बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आमदनी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। त्योहारों के समय में कई फेस्टिव ऑफर भी होटल इंडस्ट्री द्वारा चलाए गए ।लेकिन लोगों के दिलों में करोना के डर से यह ऑफर भी ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पाए।।