Prashant Sarkak Solan municipal corporation

आज भी नगर निगम सोलन  से पटाखे बेचने की मिल सकती है अनुमति : प्रशांत सरकैक 

सोलन में दिवाली  का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है | दिवाली  के दौरान भारत वर्ष की तरह  सोलन में  भी जम कर आतिशबाजी होती है  सोलन वासी जम कर पटाखे चलाते है |  सोलन शहर में कोई हादसा न हो इसके लिए पटाखे बाज़ार में बेचने की अनुमति नहीं होती बल्कि पटाखे सोलन शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही बेचे जाते है | सोलन में इस वर्ष आठ स्थान नगर परिषद द्वारा चयनित किए गए हैं | जिस व्यक्ति के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस्ड होता है वह  इन चयनित स्थानों पर अनुमति ले कर पटाखे बेच सकता है | यह जानकारी(Municipal Corporation Solan) नगर निगम के आयुक्त प्रशांत सरकैक ने मीडिया को दी  उन्होंने बताया कि दिवाली पर किसी तरह का कोई हादसा न हो इस लिए यह कदम सावधानी के तौर पर उठाए जाते रहे है |    

नगर निगम आयुक्त प्रशांत सरकैक(Prashant Sarkak) ने बताया कि  सोलन के आठ स्थानों पर पटाखे बेचने के लिए  अनुमति आज भी दी जा रही है | जो भी व्यवसायी आज भी अनुमति लेना चाहता है वह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पटाखे  बेचने की अनुमति प्रदान कर सकता है | उन्होंने कहा कि ठोडो  मैदान में पिछले वर्ष करीबन 24 व्यवसायिओं ने आवेदन किया था इस बार भी करीबन 24 पटाखों की दुकाने लगने का अनुमान है | उन्होंने कहा कि अगर ज़्यादा व्यवसायी उनके पास आवदेन करते है तो वह दुकानों की संख्या को बढ़ा भी सकते है | उन्होंने बताया कि सोलन में पटाखे केवल दो दिन ही बेचने की अनुमति है | दो दिनों से अधिक कोई भी पटाखे कोई भी कानूनी तौर पर नहीं बेच सकता है |