आखिरकार BJP ने धवाला को देहरा, रवि को ज्वालामुखी व महेश्वर को कुल्लू से मैदान में उतारा

शिमला, 20 अक्तूबर : भाजपा ने 6 बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वीरवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की और से राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने सूचि जारी की है। जिसमें कांगड़ा जिले की सबसे चर्चित दो सीटों देहरा व ज्वालामुखी के अलावा कुल्लू सदर, बड़सर, हरोली व रामपुर की सीटों पर पार्टी ने काफी मशक्कत व माथापच्ची के बाद सूचि जारी की है।

देहरा से भाजपा के पूर्व मंत्री व ओबीसी नेता रमेश धवाला को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं पूर्व मंत्री व धूमल गुट के नेता रविंद्र सिंह रवि को ज्वालामुखी से टिकट दिया है। कुल्लू से पूर्व हिलोपा के प्रदेश अध्यक्ष व महाराजा महेश्वर सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। हमीरपुर के बड़सर से इस बार बलदेव शर्मा का टिकट कट गया है। यहां से पार्टी ने महिला को उम्मीदवार बनाया है। यहां से माया शर्मा भाजपा की उम्मीदवार होंगी।

 ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ फिर से उनके पुराने प्रतिद्वंदी प्रोफेसर रामकुमार को टिकट दिया है। वहीं शिमला जिला की रामपुर सीट से कौल नेगी उम्मीदवार होंगे।

 बता दें कि बुधवार को ही भाजपा ने 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। वहीं शेष बची 6 सीटों की सूची भी अब जारी कर दी गई है।