Every citizen should play his moral responsibility by putting on a mask: - Sandeep Sachdeva

मास्क लगाकर अपनी नेतिक जीमेदारी निभाए हर नागरिक:- संदीप सचदेवा

नगर परिषद बददी के पार्षद अधिवक्ता संदीप सचदेवा (SANDEEP SACHDEVA BADDI )ने COVID-19 के चलते भिड़ भडाके वाले स्थानो पर जाकर लोगों को जागरित करने की जिम्मेदारी उठाई है । हिमाचल में करोना के केस दिन प्रतिदिन बड़ रहे है जोकि चिंता का विषय है जहाँ एक तरफ़ हिमाचल सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बही पार्षद अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए अगले कुछ दिनो तक लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे। इस मोहिम में डोर टू डोर जाकर करोना संबंधित दिशा निर्देश बाटना भीड़ वाले स्थानो पर जाकर लोगों को माईक से जागरूक करना व वाल पेंटिंग प्रमुख कार्य है ।
इस कड़ी की शुरुआत उन्होंने लेबर चोंक बददी से शुरू की है उन्होंने बताया है की वो ज़दा भीड़ वाले स्थानो पर माईक के माध्यम से स्वयं जाकर लोगों को जागरूक करेंगे तथा बददी के कुछ प्रमुख स्थानो पर वाल पेंटिंग के माध्यम से इस मोहिम को चलाएँगे । इस अवसर पर पार्षद अधिवक्ता संदीप सचदेवा के साथ डॉक्टर संजीव शर्मा, विवेक शर्मा, सतीश शर्मा , बिटु कुमार भास्कर अशोक कुलदीप संजय प्रतिमा व हरविंदर कौर उपस्थित रहे ।