2997 सरकारी स्कूलों का हर क्लासरूम ऑनलाइन होगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को डिजिटल बनाने का प्रारूप फाइनल कर दिया है। पहले 500 स्कूलों के हर क्लासरूम में कंप्यूटर व डिजिटल ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे। उसके बाद राज्य के सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को डिजिटल बनाया जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत अब छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। हर विषय व गतिविधियां ऑनलाइन करवाई जाएंगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इन स्कूलों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। इन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी डिजिटल पढ़ाई करेंगे। कोरोना महामारी में तकनीक के अभाव में आए पढ़ाई का गैप अब आगे बाधा न बने, इसे लेकर यह पहल की जा रही है।
हालांकि राज्य के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा है, लेकिन यह नाकाफी है। ऐसे में अब विभाग पहले चरण में प्रदेश के 50 सीनियर सेकंडरी स्कूलों को डिजिटल करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग जल्द इन स्कूलों का चयन कर लेगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज से लेकर ई-लाइब्रेरी तक की सुविधा होगी। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, ऑनलाइन क्लासेज, ई-लाइब्रेरी, ई-अटेंडेंस, इंटीरियर रेनोवेशन, वॉल पेंटिंग, मॉडर्न बाथरूम, डिं्रकिंग वाटर, टीचर ट्रेनिंग, हार्डवेयर ओरिएंटेशन, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और फर्नीचर शामिल हैं।
इन स्कूलों को एक-दूसरे के साथ भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में एक शिक्षक दूसरे स्कूल के विद्याॢथयों को भी ऑनलाइन पढ़ा सकेंगे। इन स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा के विद्याॢथयों को यह सुविधा मिलेगी। यदि विद्यार्थी किसी दिन स्कूल में अनुपस्थित रहता है, तो वह ऑनलाइन क्लास में शामिल हो सकेगा। इससे उसकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।