जीनियस ग्लोबल स्कूल से सभी को लेनी चाहिए सिख – राज कुमार सिंगला….

दादा-दादी के प्यार से महरूम होते बचपन को देख हर आंख हुई नम
-दादी की अनकही कहानी पर आधारित नाटक में नौनिहालों ने किया जबरदस्त अभिनय
-जीनियस ग्लोबल स्कूल ने किया दादा-दादी को नमन

सोलन
आज के आधुनिक दौर में एक ओर जहां कुछ लोग अपने बुजुर्ग माता – पिता को वृदाश्रम में धकेल अपनी जिम्मेवारी से भागने का प्रयास करते है तो वहीं दूसरी ओर समाज मे ऐसे भी जागरूक लोग व संस्थान है जो समय – समय पर बुजुर्गों के प्रति सही जिम्मेवारी का संदेश देते नजर आते है। इसी कड़ी में आनन्द विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल भी प्रयासरत है। बुजुर्गों व बच्चों के बीच प्यार व रिश्ते की मजबूती बनी रहे, इसके चलते स्कूल प्रबंधन हर वर्ष ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन करता है। शनिवार को भी स्कूल में नर्सरी ओर प्री नर्सरी कक्षा के नन्हे बच्चों ने दादी की अनकही कहानी पर आधारित नाटक में जबरदस्त अभिनय किया। बच्चों ने समाज में फैलते वृद्धाश्रमों और दादा-दादी के प्यार से महरूम होते बचपन ऐसे अंदाज में पेश किया की उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दादा-दादी के लिए भी कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुए! जिसमे साड़ी पहनना कॉम्पीटिशन, वेजिटेबल कटिंग ओर सुई धागा, सिंगिंग ओर डांसिंग कॉम्पीटिशन भी हुई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज कुमार सिंगला ने शिरकत की! जबकि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राम कृष्ण कौशिक में पहुंचे! कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया! इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की! जिसका सभी ने खूब लुत्फ़ लिया! इस दौरान मुख्य अतिथि राजकुमार सिंगला ने कहा की स्कूलों में इस तरह का कार्यक्रम उन्होंने आज तक नहीं देखा है! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों और ओर दादा- दादी के रिश्ते मजबूत होते है! उन्होंने कहा कि वह अन्य स्कूलों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने के लिए सजेस्ट करेंगे! इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी को मूल से ज्यादा ब्याज पसंद होता है ! यही वजह है की हम सभी अपने – अपने पोता -पोती से प्यार करते है! उन्होंने कार्यक्रम में परफोम करने वाले सभी लोगों की सरहाना भी की!

यह रहे विजेता…
ग्रैंडपेरेंट्स डे के आयोजन पर स्कूल में कई प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ! जिसमें सिंगिंग कंपटीशन में पहले स्थान पर नूर्वी दूसरे पर ऑलिव रही! जबकि डांस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अनायशा ठाकुर दूसरे स्थान पर दृष्टता रही! जबकि सुई धागा कंपटीशन में ग्रैंडफादर दिव्याम दीप के रहे!

पहाड़ी नाटी पर भी थिरके दादा – दादी..
कार्यक्रम में दादा – दादी ने अपने पोतों सहित पहाड़ी नाटीयों में भी खूब ठुमके लगाए! जिसका सभी ने खूब एन्जॉय किया! इसके अलावा कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के अध्यापकों ने भी पहाड़ी नाटी पर खूब डांस किया!

स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की ग्रैंडपैरेंट्स-डे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने परिवार की नींव के साथ जोड़े रखना है। इस दिन स्कूल सभी ग्रैंड पैरेंट्स को सम्मानित करता है। साथ ही ये मकसद रहता है वे अपने सबसे प्रिय पोते-पोतियों के साथ पूरा दिन बिताएं और उनके संग अपना बचपन याद कर सके। इससे बच्चों को भी अपने दादा-दादी से बहुत सी अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं।