कांगड़ा जिला के15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं EVM मशीन..

विधानसभा चुनावों के लिए जिला कांगड़ा में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं.इसी कड़ी में रविवार को जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनें भेजी गईं.इन ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और ईवीएम भेजने के लिए विशेष कंटेनर ट्रक मंगवाए गए हैं.जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि पिछले कल इन ईवीएम मशीनों की रेंडमाइजेशन, राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई थी.रविवार को हर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग काउंटर बनाकर धर्मशाला से इन ईवीएम मशीनों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष तौर पर मंगलवाए गए कंटेनर ट्रक के माध्यम से भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों की चुनावों और ईवीएम ले जाने हेतू डयूटियां लगाई गई हैं, उन्होंने इन ईवीएम को भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से रसीव किया है .ईवीएम की सुरक्षा हेतू प्रदेश पुलिस और केंद्रीय अर्ध सैनिकोंबलों की डयूटी सुनिश्चित की गई है.चुनावों में सुरक्षा और निष्पक्षता के मापदंडों को पूरा किया जा रहा है.