EVM transferred as directed by Chief Electoral Officer

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईवीएम स्थानांतरित

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार मिनी सचिवालय सोलन में स्थापित वेयरहाउस में भण्डारण की गई एम-1 इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के 60 बैलेट यूनिट तथा 68 कन्ट्रोल यूनिट को आज हरियाणा के पंचकूला स्थित बीईएल फैक्टरी के लिए भेज दिया गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय सोलन तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्य पूरा किया गया। इन ईवीएम मशीनों को पुलिस सुरक्षा के साथ बीईएल फैक्टरी पंचकूला के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष चन्द्रकांत शर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव शिवदत्त ठाकुर, कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी सोलन हरि सिंह राणा, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा तथा नायब तहसीलदार महेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।