Examinations will start in ITI Solan from 23 November, admissions still continue: Principal ITI SOLAN

आईटीआई सोलन में 23 नवंबर से परीक्षाएं होंगी आरम्भ , दाखिला अभी भी जारी : प्रधानाचार्य आईटी आई

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के चलते  सभी शिक्षण संस्थान  प्रदेश सरकार ने बंद करवा दिए है | यह निर्णय इस लिए लिया गया था क्योंकि शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले ज़्यादा प्रकाश में आ रहे थे | लेकिन इसी बीच 23 तारीख से आई टी आई विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी रख दी गई है | परीक्षाओं को लेकर आई टी आई सोलन  ने अपनी तैयारियां  पूर्ण कर ली है | यह जानकारी आई टी आई सोलन  के प्रधानाचार्य  चमन लाल तनवर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि आई टी आई  अध्यापकों द्वारा कोविड काल में भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा था | विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई कमी न रह जाए इसके लिए आई टी आई द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए है |

                  आई टी आई सोलन(ITI SOLAN)  के प्रधानाचार्य  चमन लाल तनवर (CHAMAN LAL TANVAR )ने बताया कि विद्यार्थियों की शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही थी | ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों का सारा सलेब्स पूरा करवा दिया गया है | अब 23 तारीख से विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जानी है | उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं सीबीटी के माध्यम से ली जाएँगी | प्रधानाचार्य ने बताया कि आई टी आई में  कुछ ट्रेड्स में अभी भी सीटें खाली पड़ी है | इस लिए आई टी आई में अभी भी दाखिले चल रहे हैं | अगर कोई