सोलन के सरकारी पी जी कॉलेज में आज कल परीक्षाएं चल रही है | गौर तलब है कि कॉलेज प्रोफेसर समेत कई लोग कोरोना पोज़िटिव आ गए है | जिसके चलते परीक्षाएं कैसे होंगी इस बात को लेकर जिला और कॉलेज प्रशासन बेहद चिंतित था | क्योंकि कोरोना पोज़िटिव अध्यापकों और स्टाफ को कॉलेज बुलाया नहीं जा सकता था सभी संक्रमित कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया था | जो उनके सम्पर्क में कर्मचारी थे उन्हें भी घरों में ही रहने की सलाह दी गई थी | ऐसे में विद्यार्थियों की परीक्षाएं कैसे होंगी और कौन कर्मचारी वहां उपस्थित रहेंगे इसको लेकर जिला और कॉलेज प्रशासन ने मंथन किया | कुछ अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया तब जा कर परीक्षाएं ली गई |
अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने बताया कि बैंक , नगर परिषद समेत पीजी कॉलेज का स्टाफ भी कोरोना पॉजिटव आया है | करीबन 9 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव कॉलेज में आए है | जिसके चलते सभी एहतियातन कदम उठाए गए है | अध्यापकों को घर भेज दिया गया है उनका उपचार चल रहा है | कॉलेज परिसर को सैनेटाइज़ कर दिया गया है | अन्य शिक्षण संस्थानों से अध्यापकों को बुला कर परीक्षाएं ली जा रही है | उन्होंने कहा कि सोलन पीजी कॉलेज की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है | उन्होंने सभी को अपील की है कि सभी सावधानी रखें | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | मास्क लगा कर हाथ भी समय समय पर सैनेटाइज़ करते रहें |