Solan district administration took to the streets to control infection

जिला प्रशासन की जागरूकता की वजह से पीजी कॉलेज में नहीं रुकी परीक्षाएं

सोलन के सरकारी पी जी कॉलेज में  आज कल   परीक्षाएं चल रही है | गौर तलब है कि कॉलेज प्रोफेसर समेत कई लोग कोरोना पोज़िटिव  आ गए है  | जिसके चलते परीक्षाएं कैसे होंगी इस बात को लेकर जिला और कॉलेज प्रशासन बेहद चिंतित था | क्योंकि कोरोना पोज़िटिव  अध्यापकों और स्टाफ को कॉलेज बुलाया नहीं जा सकता था सभी संक्रमित कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया था |  जो उनके सम्पर्क में कर्मचारी थे उन्हें भी घरों में ही रहने की सलाह दी गई थी | ऐसे में विद्यार्थियों की परीक्षाएं कैसे होंगी और कौन कर्मचारी वहां उपस्थित रहेंगे इसको लेकर जिला और कॉलेज प्रशासन ने मंथन किया | कुछ अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया तब जा कर परीक्षाएं ली गई | 

               अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने बताया कि बैंक , नगर परिषद समेत पीजी कॉलेज का स्टाफ भी कोरोना पॉजिटव आया है | करीबन 9 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव कॉलेज में आए है | जिसके चलते सभी एहतियातन कदम उठाए गए है | अध्यापकों को घर भेज दिया गया है उनका उपचार चल रहा है | कॉलेज परिसर को सैनेटाइज़ कर दिया गया है | अन्य शिक्षण संस्थानों से अध्यापकों को बुला कर परीक्षाएं ली जा रही है | उन्होंने कहा कि सोलन पीजी कॉलेज की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है | उन्होंने सभी को अपील की है कि सभी सावधानी रखें | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | मास्क लगा कर हाथ भी समय समय पर सैनेटाइज़ करते रहें |