आबकारी विभाग ने बद्दी में पकड़ी 840 पेटी बियर

अपराध

आबकारी विभाग ने बद्दी में पकड़ी 840 पेटी बियर

बद्दी : हिमाचल में विधानसभा चुनावों से पहले शराब तस्करी व आबकारी अधिनियम की उल्लंघना पर आबकारी विभाग बद्दी पूरी तरह से अलर्ट चल रहा हैं।राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी ने एक बार फिर से शराब पर कड़ा शिकंजा कसा है। आबकारी विभाग बद्दी की टीम ने देर रात बद्दी में शराब के गोदाम में आबकारी अधिनियम के उल्लंघन में बीयर से भरे ट्रक को ज़ब्त किया हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आबकारी विभाग बद्दी की टास्क फ़ोर्स की टीम ने शराब कंपनी के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। ट्रक के अंदर से 840 पेट्टी बीयर पकड़ी गई। विभाग ने आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीयर से भरे ट्रक की क़ीमत क़रीब 7,74,000 रूपये आंकी गई। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बद्दी प्रीत पाल सिंह ने कहा कि बद्दी व नालागढ़ में विभाग की 6 टीमें दिन-रात ग्श्त में जुटी हुई है जो कि विभिन्न एरिया में नाकाबंदी कर गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह में अवैध शराब पर कड़ा शिकंजा कसा गया है।