राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार विभाग की टीम ने थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी बेली व भदरोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया व दर्जनों घरों में सर्च अभियान…
डमटाल : राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार विभाग की टीम ने थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी बेली व भदरोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया व दर्जनों घरों में सर्च अभियान चलाया। राज्य कर एवं आबकारी राजस्व विभाग के सहायक आयुक्त वृत्त डमटाल मुकेश कुमार दत्ता, सहायक आयुक्त वृत्त ज्वाली कपिल नाथ, सहायक आयुक्त वृत्त नूरपुर धीरज महाजन, राज्य कर एवं आबकारी विभाग अधिकारी वृत्त डमटाल राकेश कुमार, राज्य कर एवं आबकारी वृत्त ज्वाली मुकेश कुमार व सहायक राज्य कर एवं अधिकारी वृत्त नूरपुर दिनेश खन्ना की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए गांव छन्नी बेली व भदरोया में सर्च अभियान चलाया जिसमें दर्जनों घरों की तलाशी ली गई।
इसके बाद गांव भदरोया के जंगलों में टीम ने सर्च अभियान के तहत झाड़ियों में छिपा कर रखी लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब, 4 चलती भट्ठियों, प्लास्टिक के ड्रम व कैन, शराब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया। टीम की दबिश की सूचना मिलते ही नशे का कारोबार करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों से भाग गए। राज्य कर एवं आबकारी राजस्व विभाग जिला नूरपुर के आयुक्त टिक्किम ठाकुर ने बताया कि विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विभाग ने संयुक्त तौर पर डमटाल सर्कल के तहत गांव छन्नी बेली व भदरोया में दबिश दी जिसमें अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की खेप व उसमें इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री को मौके पर नष्ट कर दिया गया है।